SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ajinkya Rahane

Team India ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड सीरीज 1-0 से जीत ली है। अब भारतीय टीम कुछ दिनों के आराम के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन इस दौरे से पहले चयनकर्ता कुछ बड़े फैसले सुना सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो Ajinkya Rahane से उपकप्तानी से हटाया जा सकता है।

रहाणे पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। इस साल उनका औसत 20 से नीचे गिर गया है, जो यकीनन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। इस खराब फॉर्म के साथ टीम मैनेजमेंट खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह में मौका दे, इस बात की बहुत ही कम उम्मीद है।

जबकि कुछ युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके मध्य क्रम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर Ajinkya Rahane के रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

              Ajinkya Rahane के 3 रिप्लेसमेंट प्लेयर्स

1 - सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav

इस लिस्ट में पहला नाम दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आता है। सूर्या को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल टी-20 डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया। श्रीलंका के खिलाफ उनको वनडे डेब्यू का मौका मिला था, जहां पर भी वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। ये उनके शानदार प्रदर्शन का ही फल था कि, इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में उनको शामिल किया गया था।

इंग्लैंड दौरे के बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। हालांकि सूर्या को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। 2010 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने अभी तक कुल 77 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 44.01 की औसत से 5326 रन देखने को मिले हैं।

लाल गेंद के साथ उनके नाम पर 14 शतक और 26 अर्धशतक भी दर्ज है। सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ Ajinkya Rahane की जगह ले सकते हैं। वह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज है और मुंबई और इंडिया ए के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां भी खेल सकते हैं।

2 - हनुमा विहारी

Team India

इस लिस्ट में नाम दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी का आता है। विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं जो उपकप्तान Ajinkya Rahane की जगह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं।

28 वर्षीय हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से लगभग 33 की औसत के साथ कुल 624 रन देखने को मिले हैं। 21 पारियों में वह एक शतक और चार अर्धशतक जमा चुके हैं। हाल ही में इंडिया ए के लिए भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी चार दिवसीय मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे।

हनुमा नंबर-5 के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 55.31 का है और विदेशी सरजमीं भी उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत के साथ रन बनाए हैं। हनुमा विहारी Ajinkya Rahane की जगह लेने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प रहेंगे।

3 - श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer, ajinkya rahane

लिस्ट में अंतिम नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर का आता है। अय्यर Ajinkya Rahane की जगह लेने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको दोनों टेस्ट मैचों में नंबर-5 पर ही खेलने का मौका मिला। पहले मुकाबले में उन्होंने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रनों की पारी खेली। दोनों टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से चार पारियों में 50.50 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 202 रन देखने को मिले।

अय्यर टीम की परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं और निचलेक्रम के साथ बड़ी साझेदारियां भी बनाने में माहिर है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी श्रेयस अय्यर का औसत 53 का रहा है। वह पहले भी कई बार मुंबई और इंडिया ए के लिए बड़ी पारियां खेल चुके हैं।

shreyas iyer ajikya rahane South Africa Vs India Suryakumar Yadav Hanuma Vihari