IND vs ENG: अजिंक्य रहाणे पर फूटा फैंस का गुस्सा, पंत की जगह हनुमा विहारी को टीम में लाने की उठी मांग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajinkya rahane-Pant

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरूआत चौथे दिन बेहद खराब रही, जिसके चलते मैच हाथ से निकल गया. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) से लेकर ऋषभ पंत (Rishabh pant) जैसे खिलाड़ियों के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले. क्रीज पर आते ही ये खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, फैंस का इन पर गुस्सा निकालना जायज है. चौथे दिन भारत ने दो सेट बल्लेबाजों का विकेट आते ही गंवा दिया जिसका खामियाजा टीम को पारी और 76 रन से हारकर चुकाना पड़ा.

पंत और इस बल्लेबाज पर बुरी तरह भड़के फैंस, इस तरह बनाए मजेदार मीम्स

Ajinkya rahane

पुजारा का विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने रहाणे के साथ मिलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उनके एक बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन, एक बार फिर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद रूट के हाथों में पहुंच गई और यह महत्वपूर्ण विकेट भारत ने खो दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) का साथ देने पंत उतरे. ये दोनों इस पारी को आगे ले जा सकते थे और अच्छी साझेदारी भी कर सकते थे.

publive-image

लेकिन रहाणे दूसरी पारी में भी बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप हो गए. महज 10 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद तो पंत भी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिके. गलत शॉट खेलकर एक बार फिर वो रॉबिन्सन की गेंद पर क्रेग ओवरटन को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों खराब प्रदर्शन पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं. कई यूजर्स तो विकेटकीपर की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को जग देने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर Ajinkya rahane और पंत को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/IamSultaan/status/1431588556070289412?s=20

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1431588006020861952?s=20

https://twitter.com/Naman_Mathur27/status/1431587361968754690?s=20

https://twitter.com/TheBeastBlock/status/1431584715383975939?s=20

https://twitter.com/AliBukhariShah/status/1431578208588247043?s=20

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021