भारतीय धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई, लेकिन वह खुद को साबित करने में नाकाम रहे। जून में इंग्लैंड के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच के जरिए उन्होंने कमबैक किया था। जिसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने विदेशी लीग का रुख कर लिया। लेकिन अब खबर आ रही है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस लीग से अपना नाम वापिस ले चुके हैं।
Ajinkya Rahane ने तिरंगे के लिए ठुकराए करोड़ों रुपए!
दरअसल, भारतीय टीम के लिए बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन देने के बाद अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाले थे। उन्होंने क्रिकेट क्लब लिसेस्टरशायर (Leicestershire cricket club) के साथ करार किया हुआ था। इस टीम के लिए उन्हें अगले महीने मेट्रो बैंक वनडे कप भी खेलना था। लेकिन अब वह लिसेस्टरशायर से अपना नाम वापिस ले चुके हैं। क्लब के एक अधिकारी ने बताया कि,
"रहाणे को जून में यहां आना था, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की प्रतिबद्धता की वजह से अपना नाम वापिस ले लिया है। उन्होंने अगस्त और सितंबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की है।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
एशिया कप के लिए Team India में मिलेगी जगह!
भारतीय टीम को श्रीलंका में इस साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप 2023 खेलना है। टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है लेकिन अब अजिंक्य रहाणे के क्रिकेट क्लब लीसेस्टरशायर से नाम वापिस लेने की वजह से फैंस के दिलों में कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि अजिंक्य रहाणे की एशिया कप 2023 में खेलने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं, जिसकी वजह से उन्होंने विदेशी टूर्नामेंटों को नजरअंदाज कर टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहने का फैसला किया है।
Ajinkya Rahane खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा वनडे विश्व कप 2023 टीम का ऐलान भी अभी बाकी है। रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड जल्द ही विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। ऐसे में हो सकता है कि अजिंक्य रहाणे का चयन विश्वकप टीम के लिए हो जाए और इसलिए उन्होंने लिसेस्टरशायर क्लब से ब्रेक मांगा है। इसी के साथ बता दें कि पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक मार्की टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा।