रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाने के बाद भी अजिंक्य रहाणे को किया गया श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ से बाहर,ये है वजह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम के ज़बरदस्त बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. रहाणे भारतीय टेस्ट टीम में काफी लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे, जिसके चलते उनको (Ajinkya Rahane) श्रीलंका के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से बाहर भी कर दिया गया है. लेकिन अजिंक्य ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में कमाल का शतक लगाकर ये साबित किया है कि भारतीय सेलेक्टर्स ने कितनी बड़ी गलती की है.

Ajinkya Rahane ने रणजी ट्रॉफी में लगाया शानदार शतक

Ajinkya Rahane

आपको बता दें कि 2 साल बाद रणजी ट्रॉफी का आयोजन एक बार फिर भारत में किया गया है. पिछले साल कोरोना की वजह से पूरे टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब रणजी ट्रॉफी 2022 में जब मुंबई और सौराष्ट्र एक दूसरे से भिड़े तो मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जमकर चमके हैं. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर एक बार फिर साबित किया है कि उनका टीम इंडिया की टेस्ट साइड में होना कितना ज़रूरी है.

रणजी ट्रॉफी में 17 फरवरी को शुरू हुए मुंबई और सौराष्ट्र के मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते 50 रन के अंदर ही मुंबई ने अपने 3 विकेट खो दिए थे. ऐसे में पिच पर मौजूद अनुभवी अजिंक्य रहाणे पर बतौर सीनियर बल्लेबाज़ होने के नाते टीम की पारी को संभालने का दबाव भी था, और उन्होंने ये ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई. अजिंक्य ने अपने पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में ही शतक जड़ते हुए 129 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं. टीम को रहाणे ने एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार करके दिया.

इसी के साथ रहाणे ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर साबित कर दिया कि उनको भारतीय टेस्ट टीम में क्यों होना चाहिए. ग़ौरतलब हैं कि रहाणे के इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं दिया गया है.

टेस्ट क्रिकेट में Ajinkya Rahane का प्रदर्शन

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं, और साथ ही टीम की कप्तानी भी की है. पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब इंडिया ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीती थी, वो अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ही जीती थी.

वहीं अगर इनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डालें तो, अजिंक्य ने भारतीय टीम के लिए अब तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.5 की औसत से 4931 रन बनाए हैं और 25 अर्धशतक समेट 12 शतक भी रहाणे ने होने टेस्ट करियर में जड़े हैं. वहीं इनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बैटिंग स्कोर 188 रहा है.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि पिछले कुछ समय से ये स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाया है, लेकिन अजिंक्य रहाणे एक बहुत ही काबिल खिलाड़ी हैं, और वे भारत के लिए आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस समय भारतीय टीम को इनको ड्रॉप करने की बजाय इनका हौसला अफ़ज़ाई करना चाहिए. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि रहाणे जल्दी भारतीय टीम की व्हाइट जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे

ajinkya rahane indian cricket team Ranji Trophy 2022