वेस्टइंडीज दौरे से लौटते ही अचानक अजिंक्य रहाणे ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ajinkya Rahane pulls out of Leicestershire stint because of hectic international schedule

Ajinkya Rahane: भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के बाद से अजिंक्य रहाणे से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गई है। अभी तक वो इस पर खरे नहीं उतरे हैं। आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेलने का मौका था। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी उप कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया। लेकिन बल्ले से वो फ्लॉप रहे हैं। अब विंडीज दौरे से लौटते ही उन्होंने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर एक बड़ा निर्णय लिया है, जो टीम और फैंस के लिए झटके से कम नहीं है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

Ajinkya Rahane ने अचानक टीम से वापस लिया नाम

publive-image

दरसअल अजिंक्य रहाणे ने इस साल घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा कर टीम इंडिया में वापसी की । इस दोरआन उन्होंने लॉयल लंदन वनडे कप खेलने के लिए लिसेस्टरशायर के साथ करार किया था,जिसकी शुरुआत अगस्त सितम्बर में होने वाली है। हलाकि अब भारतीय बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला लिया है। अब उनकी जगह लीसेस्टरशायर के ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब लेंगे, जिनका अनुबंध टीम ने बढ़ा दिया है। लीसेस्टरशायर ने एक आधिकारिक बयान में कहा,

"बढ़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण, यह उनकी योजनाओं में शामिल नहीं था। अजिंक्य रहाणे ने अब अगस्त और सितंबर के दौरान क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा व्यक्त की है।" 

रहाणे के नाम वापस लेने पर बोले क्लाउड हेंडरसन

publive-image

लीसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन का मानना है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की स्थिति को समझते हैं और स्वीकार किया कि उन्होंने ऐसी चीजों की योजना बनाई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा,

"हम अजिंक्य के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्वीकार करते हैं कि क्रिकेट में स्थितियां कितनी जल्दी बदल सकती हैं। वह हमारी समझ के लिए बेहद आभारी हैं और अभी भी लीसेस्टरशायर के लिए खेलने की उम्मीद करते हैं। अच्छा है कि इस तरह की योजना के लिए हमने पहले से ही अपनी तैयारी कर रखी थी और हमें खुशी है कि पीटर टीम के साथ रह रहे हैं। वह अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ मजबूत नेतृत्व सहित कई गुण लेकर आता है जो लुईस <हिल> और हमारे चेंजिंग रूम के बाकी लोगों के लिए एक बड़ी मदद है।"

18 महीने बाद Ajinkya Rahane की टीम में हुई थी वापसी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के जरिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने करीब 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. उन्होंने शिखर मुकाबले में अर्धशतक बनाया और अपनी सफल वापसी की। इसके बाद इस खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों मैचों में उन्होंने कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया.

ऐसे में फ्लॉप होने के बाद टीम में उनकी जगह पर दोबारा विचार किया गया. हालाँकि, काउंटी खेल में उनके पास अपना खेल सुधारने का मौका था। लेकिन उन्होंने इससे हटने का फैसला किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रहाणे संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि खिलाड़ी संन्यास लेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

ajinkya rahane team india