IND vs SA: बिना खाता खोले आउट हुए ऋषभ पंत को ड्रॉप करने की उठी मांग, पुजारा-रहाणे की जोड़ी बटोर रही तारीफें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajinkya Rahane-Cheteshwar Pujara-Rishabh Pant

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के लिए अच्छी शुरूआत की. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई. इसी के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन, लंच से पहले ही इस जोड़ी को तोड़ने में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कामयाब रहे. उन्होंने इन दोनों ही बल्लेबाजों पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारतीय टीम ने पहले सेशन में लंच होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाते हुए 161 रन की लीड ली है.

ऋषभ पंत पर फूटा फैंस का गुस्सा, ड्रॉप करने की उठी मांग

Rishabh Pant

दरअसल खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम के दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे. लेकिन, रबाडा ने बिना कोई गलती किए इन सेट बल्लेबाजों को वापस पवेलियन चलता किया. अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर अपनी विकेट दे बैठे. इसके बाद 53 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा कगिसो के ही स्पेल में LBW हो गए. दोनों ही बल्लेबाज अपनी अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने से फिर चूक गए.

इसके बाद बिना खाता खोले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. उनके इस गलत सिलेक्शन पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं. फिलहाल क्रीज पर इस हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर हैं. अश्विन 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

Ajinkya Rahane-Pujara और Pant को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Ayan_Paul_07/status/1478660535721730048?s=20

https://twitter.com/VirajPa29567024/status/1478662972650110977?s=20

https://twitter.com/SinghSuraj2310/status/1478662905222492160?s=20

ajinkya rahane KAGISO RABADA r ashwin cheteshwar puajra rishabh pant IND vs SA Johannesburg Test 2022