ENG vs IND: क्या रहाणे ने इंग्लैंड दौरे पर खेल लिया अपना अखिरी मैच, इस खिलाड़ी के पास मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ajinkya Rahane

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। अब तक इस सीरीज में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के एक अर्धशतक को छोड़ दिया जाए, तो उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। रहाणे ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज में रहाणे ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

Ajinkya Rahane 0 पर हुए आउट

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस सीरीज में अब तक सिर्फ लॉर्ड्स के मैदान पर एक अर्धशतक लगाया था। उसके अलावा उनके बल्ले से कोई ऐसी पारी नहीं निकली है, जो प्रभावी रही हो। रहाणे ने ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में 14 (27) रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही क्रिस वोक्स को अपना विकेट दे बैठे।

रहाणे के खराब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर-5 के बजाए नंबर-6 पर भेजने का फैसला किया। मगर टीम का ये फैसला भी काम नहीं कर सका और दोनों ही पारियों में Ajinkya Rahane स्कोर करने में सक्षम नहीं रहे। अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की रहाणे को अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। उपकप्तान ने सीरीज में अब तक सिर्फ 109 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane इस सीरीज में बार-बार जल्दी आउट हो रहे हैं, जो यकीनन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है। लॉर्ड्स में दूसरी पारी में रहाणे ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन इसके अलावा उनका बल्ला कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका है। अब ऐसे में अगले व सीरीज के आखिरी मैच में टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे सूर्यकुमार यादव की ओर रुख कर सकती है।

सूर्या को सीमित ओवर के शानदार फॉर्म के चलते इस सीरीज में मौका मिला है। हालांकि अब तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब जबकि रहाणे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो टीम मैनेजमेंट सूर्या या हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकती है।

अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत