रणजी ट्रॉफी में भी अजिंक्य रहाणे ने कटाई नाक, किया ऐसा काम मुंह छिपाना भी हुआ मुश्किल

Published - 12 Jan 2024, 11:15 AM

रणजी ट्रॉफी में भी Ajinkya Rahane ने कटाई नाक, किया ऐसा काम मुंह छिपाना भी हुआ मुश्किल 

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. 35 वर्षीय रहाणे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की. रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बिहार के खिलाफ हुए पहले मैच में वे नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसकी कल्पना उन्होंने खुद भी नहीं की थी.

Ajinkya Rahane फ्लॉप रहे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

बिहार के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद मुंबई को उम्मीद थी कि आंध्रप्रदेश के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बड़ी पारी खेलेंगे और इस मजबूत विपक्षी के खिलाफ टीम की स्थिति को मजबूत करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन पहली ही गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए.

खुद से निराश होंगे रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लगभग डेढ़ साल के कड़े मेहनत के बाद जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया में वापसी की थी और अच्छा प्रदरर्शन किया था लेकिन इसके ठीक बाद हुई वेस्टइंडीज सीरीज में वे फिर फ्लॉप होकर टीम से बाहर हो गए. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है. रहाणे के पास रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आने का मौका है लेकिन शून्य पर आउट होना उनकी वापसी की किसी भी उम्मीद के लिए घातक है.

अर्श से फर्श पर

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

एक दौर था जब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ माना जाता था और वे टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार थे. उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी लेकिन इस सीरीज के बाद धीरे धीरे रहाणे का ग्राफ गिरा और वे टीम से बाहर हो गए.

अगर वे अपने प्रदर्शन को सुधारें और टीम इंडिया में उन्हें मौका मिल तो वे 3 से 4 साल तक कम से कम टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि टीम को उनकी जरुरत है. बता दें कि रहाणे ने 85 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए 5077 रन, 90 वनडे में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 2962 रन और 20 टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 375 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.., मिनी IPL 2024 में गेंदबाजों की तुड़ाई कर रहा है SRH का ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 85 रन

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक दूसरे के दुश्मन बने CSK के 2 स्टार, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

Tagged:

team india ajinkya rahane Ranji trophy