इस दिग्गज खिलाड़ी को लगातार इग्नोर कर रहे हैं सिलेक्टर, अब संन्यास के अलावा नहीं दिख रहा कोई रास्ता

Published - 26 Jul 2022, 11:03 AM

श्रीलंका की जीत से WTC प्वॉइंट्स टेबल में TOP-4 से बाहर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने भी खोया नंबर-1 का त...

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, क्योंकि यहां खेलकर क्रिकेटर्स दौहल और शौहरत दोनों ही कमाते हैं. जब कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलकर अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है और उसके बाद उस स्टार खिलाड़ी को सेलेक्टर्स नजरअंदाज करने लगते हैं. तो ऐसे में उस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलवा कोई और चारा नहीं बचता.

वहीं टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर खत्म होने के आखिरी पढ़ाव पर है. जब ये प्लेयर अपनी फॉर्म में था, तब इसने टीम इंडिया को कई मैच जिताए, लेकिन अब इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है.

क्या दोबारा वापसी कर पाएंगे रहाणे?

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टेस्ट मैच की रीढ़ कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दिग्गज खिलाड़ी दोबारा टीम में अपनी जगह हासिल कर पाएगा. बता दें कि, राहणे को सिलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

उसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी उन्हें जगह नहीं मिली. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दे दी गई है. जो उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. अजिंक्य रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने का अच्छा मौका था. उन्होंने वो भी गंवा दिया.

खराब फॉर्म बनी चिंता का विषय

Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रलिया में डंका बजवाया था. भारतीय टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे. उस दौरान रहाणे के बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला था.

वहीं रहाणे पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया पर बोझ बन चुके थे, जिसके चलते चयनकर्ता अब उन्हें टीम में सिलेक्ट भी नहीं कर रहे हैं. रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 3 स्टार शतक लगाए हैं.

Tagged:

ENG vs IND 2022 ajinkya rahane Ajinkya Rahane Latest
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर