"कभी हार नहीं मानूंगा", WTC फाइनल में होगी अजिंक्य रहाणे की वापसी! खुद इस बयान से मचाई सनसनी
Published - 10 Apr 2023, 12:34 PM

Table of Contents
इस सीज़न आईपीएल के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सीएसके के बेहतरीन बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी. रहाणे की इस पारी में 7 चौके और तीन छक्के शामिल थे. आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. WTC फाइनल के लिए अभी दोनों देशों की टीम का ऐलान नही हुआ है लेकिन इसी बीच भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने आने वाले WTC फाइनल के स्क्वाड को लेकर अपना बयान जारी किया है.
मैं कभी हार नहीं मानूंगा -अजिंक्य रहाणे
सीज़न के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कहीं न कहीं WTC फाइनल के लिए अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कराना चाहते हैं और इस विषय पर उन्होंने एक बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा
"मैं कभी हार नहीं मानूंगा जैसा की मैंं हमेशा से कहता आया हूं. कुछ भी हो सकता है, जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा".
ज़ाहिर है अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यह बयान देकर साफ कर दिया है कि वह WTC फाइनल में अपने आप को अंतिम एकादश में देखना चाहते हैं. बता दें कि रहाणे का रिकॉर्ड टेस्ट में काफी अच्छा रहा है.
श्रेयस की जगह मिल सकता है मौका
अजिंक्य रहाणे का बेहतरीन करियर
34 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है. भारत के लिए उन्होंने 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 4931 रन बनाए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में उनका औसत 38.52 का रहा है. इसके अलावा रहाणे 12 शतक को भी अपने नाम कर चुके हैं. अजिंक्य रहाणे ने 90 वनडे मुकाबले में 35.26 की औसत के साथ 2962 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 के 20 मुकाबले में उन्होंने 375 रन बनाया हैं. उनके टेस्ट आंकड़ों को देखते हुए रहाणे टीम इंडिया के लिए संकट मोचन साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कई गुना बढ़ गई KKR की ताकत, टीम में अचानक हुई 276 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, गेंदबाजों की शामत तय
Tagged:
csk IPL 2023 WTC ICC WTC Final 2023