टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज हो रहे Ajinkya Rahane का छलका दर्द, कोहली-पुजारा से अपनी तुलना करते हुए दे डाला ऐसा बयान

Published - 22 Dec 2022, 06:23 AM

टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज हो रहे Ajinkya Rahane का छलका दर्द, कोहली-पुजारा से अपनी तुलना करते ह...

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ शानदार कम्बैक किया है। लंबे समय से भारतीय टीम चयनकर्ता उन्हें अनदेखा कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम में वापसी करने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसी बीच उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारत की पिचों को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि भारतीय पिचों के कारण उनके खेल प्रदर्शन में गिरावट आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के दो और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का दोषी भारतीय पिचों को ठहराया है।

Ajinkya Rahane ने भारतीय पिचों को ठहराया अपने खराब प्रदर्शन का दोषी

Virat Kohli

अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई की टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में केरल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनहदार दोहरा शतक जमाया है। वहीं, उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (Ajinkya Rahane) इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,

"मैंने, कोहली और पुजारा ने बतौर बैटर कोई गलती नहीं की। नंबर-3, 4 और नंबर-5 की बात करें, तो आप देखेंगे कि सभी बैटर्स का औसत नीचे आया है। ऐसा विकेट के कारण हुआ। मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत सारी गलतियां थीं। ऐसा भी नहीं है कि हम हर बार गलतियां कर रहे हैं। कभी-कभी विकेट ऐसे होते हैं, यह कोई बहाना नहीं है, लेकिन भारत में हमारे पास जिस तरह के विकेट थे, सभी ने इसे देखा है।"

Ajinkya Rahane चाहते हैं अपनी पुरानी शैली में बल्लेबाजी करना

Ajinkya Rahane

उन्होंने आगे कहा कि वह बल्लेबाजी की उस शैली में लौटना चाहते हैं, जैसा वह अपने युवा होने पर खेलते थे। इस बारे में मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा,

"मिडिल ऑर्डर बैटर्स के लिए बल्लेबाजी कठिन रही है। ओपनर्स के लिए यह आसान है, क्योंकि उन्हें हार्ड या सख्त गेंद मिलती है, लेकिन जब कोई बल्लेबाज आउट होता है, तो हम सोचते हैं कि हमने कहां गलत किया। मैं कुछ भी साबित नहीं करना चाहते, लेकिन एक बात पक्की है, मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मैं बल्लेबाजी की उस शैली में लौटना चाहते हैं, जैसा मैं अपने युवा होने पर खेलता था।"

टीम को जब भी जरूरत हुई है मैंने रन बनाए हैं: Ajinkya Rahane

Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane

अजिंक्य ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम को जब भी उनकी जरूरत पड़ी है, उन्होंने तब-तब रन बनाए हैं। अजिंक्य ने कहा,

"टीम को जब भी जरूरत हुई, मैंने स्कोर किया और हमने मैच भी जीते। यह दोहरा शतक खास है, जिस तरह से मैं गेंद टाइम कर रहा था, जिस तरह से मैं चाहता था, वह उस तरह से हुआ। मैंने अंडर-19 की अपनी पुरानी पारी और रणजी ट्रॉफी के बारे में सोचा। मैं उसके करीब जाना चाहता हूं। मैं अपनी पुरानी डायरी को देख रहा हूं कि मैंने उन पुरानी पारियों से किस तरह के नोट्स बनाए थे। जब भी मैंने स्कोर किया है या नहीं, तो मैं इसके नोट्स बनाए हैं, अब भी मैं यही कर रहा हूं।"

गौरतलब यह है कि अजिंक्य (Ajinkya Rahane) ने टेस्ट की 140 पारियों में 12 शतक जमाते हुए 4931 रन बनाए हैं। जबकि 90 वनडे और 20 टी20 आई में उनके बल्ले से क्रमशः 2962 और 375 रन निकले हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के 158 मैच में उनके नाम 4074 रन दर्ज हैं।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india ajinkya rahane
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर