VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने खोला IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का राज, मैच से पहले किया था यह खास काम

Published - 09 Apr 2023, 11:04 AM

अजिंक्य रहाणे ने खोला IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का राज, मैच से पहले किया था यह खास काम

बीती रात खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ सीएसके ने अंक तालिका में 2 अंक भी हासिल कर लिए . फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीम के बीच मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा लेकिन ऐसा नही हो पाया. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ इस मैच में सस्ते में ही पवेलियन की राह लौट गए.

मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकिय पारी नहीं खेल सका जिसकी वजह से मुंबई एक बड़े टोटल तक नहीं पहुंच पाई और 157 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी. सीएसके के लिए इस सीज़न पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली और मैच सीएसके के पाले में चला गया. मैच के बाद रहाणे ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी का राज़ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ खोला है.

माही भाई देते हैं अज़ादी- अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी का राज़ बताते हुए रविंद्र जडेजा से मुखातिब थें. जहां जडेजा ने सवाल किया कि आपकी इस धाकड़ बल्लेबाज़ी का क्या कारण रहा?

"अजिंक्य ने कहा कि मैंने मैच से पहले काफी अभ्यास किया था. घरेलू सीज़न मेरा काफी अच्छा रहा था. व्हाइट बॉल हो या रेड बॉल दोनो में मेरा घरेलू सीज़न अच्छा रहा था. मुझे पता चला की सीएसके ने मुझे अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है मुझे काफी खुशी हुई. माही भाई के साथ हमलोग काफी क्रिकेट खेले हैं. हमें पता है कि माही भाई सबको अज़ादी देते हैं. मैं काफी इजॉय कर रहा हूं".

रहाणे ने जड्डू से पूछे फील्डिंग के गुर

इस बात चीत के दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी जड्डू से उनकी बेहतरीन फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा

सभी फॉर्मेट में आपकी फील्डिंग इतनी अच्छी कैसे रहती है?

मैं फील्डिंग के दौरान हमेशा तैयार रहता हूं कि कभी भी बॉल मेरे पास आ सकती है, गेंदबाज़ किस लाइन और लेंथ की बॉल डाल रहा है यह देख मैं समझ जाता हूं कि मेरे पास गेंद आने वाली है. इस वजह से मुझे लगता है कि दूसरे प्लेयर के मुताबिक मेरे पास 1 या दो सेकेंड ज्यादा रहता है."

दोनो खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके और मुंबई की कमर तोड़ दी. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दो मैच के खिताब से नवाज़ा गया. वहीं रहाणे ने सीएसके को खराब शुरुआत मिलने के बाद भी 27 गेंद में 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में 3 छक्के और 7 चौके शामिल थें. रहाणे की इस शानदार पारी की चर्चा चारो तरफ हो रही है. उनकी आतिशी पारी की बदौलत चेन्नई ने 11 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले IPL ने दिया टीम इंडिया को बड़ा दर्द, चोटिल हुआ सबसे घातक गेंदबाज, BCCI की बढ़ी मुसीबतें

Tagged:

IPL 2023 ajinkya rahane csk