WTC Final: अजिंक्य रहाणे को BCCI ने दिया जोर का झटका, टीम में होने के बावजूद नहीं मिलेगा मौका, सामने आई बड़ी वजह

Published - 26 Apr 2023, 11:09 AM

WTC Final: अजिंक्य रहाणे को लेकर आई बुरी खबर, टीम में होने के बावजूद नहीं खेल पाएंगे मैच, यह है बड़ी...

टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. जहां टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अपनी टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही कर चुकी है वहीं बीसीसीआई ने भी 25 अप्रैल को WTC के लिए कुल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया है. चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. जबकि भारत के दमदार बल्लेबाज़ और रेड बॉल स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)को भी मौका दिया गया है .लेकिन वह एक बड़ी वजह से अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो सकते हैं.

17 महीने बाद हुई वापसी

इस बार सीएसके की ओर से दमदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी WTC का हिस्सा बनाया गया है. गौरतलब है कि रहाणे इस बार सीएसके की ओर से जमकर अपने बल्ले से रन बना रहे हैं. पिछले मुकाबले में रहाणे नें 29 गेंद में 71 रन की आतिशी पारी खेली थी जिसकी बदौलत उनको टीम इंडिया में जगह मिली है. रहाणे ने कुल 17 महीने बाद टीम इंडिया में एंट्री की है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

इस वजह से नहीं मिलेगी जगह

रहाणे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन उनका अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना पक्का माना जा रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा केएल राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने का मैका दे सकते हैं. राहुल लगातार भारत के लिए वनडे में नंबर पांच पर खेल रहे हैं ऐसे में कप्तान, राहुल को मौका दे सकते हैं और अजिंक्य रहाणे स्क्वाड में होने के बाद भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो सकते हैं.

रहाणे मचा रहे हैं धमाल

बहरहाल रहाणे का बल्ला आईपीएल 2023 में बेहतरीन लय में दिख रहा है. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में उन्होंने 199 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाया हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. भारत के लिए रहाणे ने कुल 82 टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है. उन्होंने 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं. रहाणे ने भारत के लिए कुल 12 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. अब आने वाला समय बताएगा कि रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश में मौका देते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर पर LIVE मैच में फूट पड़ा वढेरा का गुस्सा, भरे स्टेडियम में किया जमकर जलील, वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO

Tagged:

kl rahul IPL 2023 ajinkya rahane csk WTC