अजिंक्य रहाणे ने तैयार किया दूसरा सूर्यकुमार यादव, घरेलू क्रिकेट में आड़े-टेढ़े शॉट खेलकर कूटता है शतक पर शतक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
अजिंक्य रहाणे ने तैयार किया दूसरा सूर्यकुमार यादव, घरेलू क्रिकेट में आड़े-टेढ़े शॉट खेलकर कूटता है शतक पर शतक

भारतीय क्रिकेट (Team India) में कई खिलाड़ी ऐसे आते है जो घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर अंतर्राष्टीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए है। ऐसे ही भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में एक ऐसा  खिलाड़ी मिला है जो अपने अतरंगी बल्लेबाजी करने के स्टाइल की वजह से जाना जाता है। वह मैदान के चारो तरफ 360 डिग्री शॉट खेलने के लिए माहिर माने जाते हैं।

इसी कड़ी में भारत को सूर्या के जैसा ही एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है और ठीक सूर्य की तरह ही शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।

जल्द होगा Team India को मिलेगा दूसरा सूर्यकुमार

भारत के घरेलू क्रिकेट में तैयार हो गया एक और सूर्या, अजीबोगरीब शॉट खेल जल्द टीम इंडिया से करने वाला हैं डेब्यू 1

पिछले 1 साल से टीम इंडिया (Team India) में पदार्पण करने के लिए बेताब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रणजी ट्रॉफी में एक के बाद एक लगातार शतक ठोक रहे है। उन्होंने हाल ही में असम के खिलाफ 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे मुकाबले में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उनके खेलने का स्टाइल बिल्कुल अतरंगी माना जाता है।

वह टी20 फॉर्मेट की तरह ही बल्लेबाजी करते है। उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए घरेलू लीग में बवाल मचा कर रखा हुआ है। हाल ही में उनकी तुलना विश्व के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन से की जा रही है। वहीं उनका खेलने के जबरदस्त तरीके से हर कोई दीवीना हो रहा है।

घरेलू क्रिकेट में काट रखा है बवाल

भारत के घरेलू क्रिकेट में तैयार हो गया एक और सूर्या, अजीबोगरीब शॉट खेल जल्द टीम इंडिया से करने वाला हैं डेब्यू 2

सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे है। उन्होंने इस साल विजय हजारे, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं इस साल उन्होंने सर डॉन ब्रेडमैन के सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास औसत की लगभग बराबरी कर ली है।

डॉन ब्रडमैन का 95.14 की औसत से फर्स्ट क्लास करियर में रन ठोके है। वहीं सरफराज ने 84.47 की शानदर औसत से शतक पर शतक जड़े है। वहीं उनका खेलने का विस्फोटक अंदाज हुबहू सूर्यकुमार की तरह ही मिलता झुलता है। वह जल्द ही Team India में अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकते है।

सरफराज का करियर रिकॉर्ड

सरफराज ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 3380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी निकली हैं। उन्होंने 2019-20 में 155 की औसत से 928 रन बनाए थे। इसके बाद 2021-22 में उन्होंने 123 की औसत से एक बार फिर 900 से ज्यादा रन बनाए। 2022-23 सीजन में भी वह बड़ी पारियां खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में न चुने जाने का दुःख है। बता दे कि हाल ही में उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे मैच में Team India में नहीं चुना गया है। इसके बाद उनके पिता नौशद खान ने एक भावुक बयान दिया था।

team india indian cricket team ind vs aus Suryakumar Yadav Sarfaraz Khan