यह भारतीय बल्लेबाज 'एशिया कप' में पाकिस्तानी की उधेड़ देगा बखिया, IPL में 250 की स्ट्राइक रेट बना रहा है रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
यह भारतीय बल्लेबाज Asia Cup 2023 में पाक गेंदबाजों उधेड़ देंगे बखिया, IPL में 250 के स्ट्राइकरेट से कूट रहा है रन

Asia Cup 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)  के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद टीम इडियां इसके तुरंत बाद ही एशिया कप (Asia Cup 2023) खेलना है. इस टूर्नामेंट में भारत की टक्कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी होगी.

पाकिस्तान की टीम अपनी तेज गेंदबाजों की वजह से पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना रहती है. जिसके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस दिनों टीम इंडिया बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पाक गेंदबाजों के लिए उनका काल साबित हो सकता है.

यह भारतीय बल्लेबाज Asia Cup 2023 में पाक गेंदबाजों के छुटा देगा छक्के

ajinkay rahane ajinkay rahane

पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी है. फैंस दोनों टीमों को एक साथ खेलते हुए देखना का बड़ी बेसब्री से इजार करते हैं. वहीं खिलाड़ियों दोनो मुल्कों के खिलाड़ियों के बीच भी अच्छी फाइट देखने को मिलती है.

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्लेबाजी में एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. रहाणे अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस सीजन के अभी तक  खेले गए मैचों में उन्होंने 199.04 रन की स्ट्राइक रेट से रन कूट रहे हैं.वह इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक केवल 5 मुकाबले खेले है.

जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए  209 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्टाइक रेट 200 का है. जो अभी तक आईपीएल का सुपर स्टाइट कहा जा रहा है.  ऐसे में अगर टीम इंडिया की से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलता है, तो वह पाकिस्तान के  गेंदबाजों के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं.

IPL में आक्राम अंदाज से की बल्लेबाजी

publive-image

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 16वें सीजन में अपने स्वाभिक अंदाज से हटके बल्लेबाजी की है. जिसके लिए कहा जा रहा कि धोनी ऐसा क्या मंत्र दे दिया जिसकी वजह से उन्होंने चौथे गियर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया बता दें कि रविवार(23 अप्रैल) खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की.

रहाणे ने 244.83 के घातक स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन ठोक डाले. उन्होंने 29 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में वह एशिया कप में टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं रहाणे

Indian Cricket team

रहाणे पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने आखिरी बार मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी को साल 2022 में खेला था. जबकि अपना आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था, लेकिन अजिंक्य आईपीएल मे जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उस लिहाज से उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए गहैं. बता दें कि यह खिलाड़ी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुका है.

रहाणे से भारतीय टीम की तरफ से 90 वनडे मुकाबलों में 2962 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 24 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन रहा है. बात करें इनके टी20 करियर की तो, 20 मैचों में 375 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक ही अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में रहाणे ने 163 मैचों में 4283 रन बनाए है. इसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं

यह भी पढ़े: “भाई केएल राहुल को कोचिंग दे दो”, चेन्नई की जीत में चमके अजिंक्य रहाणे, 29 गेंदों में 71 रन बनाकर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, आई मीम्स की बाढ़

ajinkya rahane asia cup 2023 IND vs PAK indian cricket team IPL 2023