IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, बांग्लादेशी गेंदबाजों से कराएगा नागिन डांस
Published - 02 Sep 2024, 09:50 AM

Table of Contents
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 19 सितंबर से चेन्नई में पहला मैच खेला जाएगा, जबकि 27 सितंबर से दूसरे मैच का आयोजन होगा। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। अगले हफ्ते तक बीसीसीआई इसकी घोषणा कर सकती है। लेकिन इससे पहले एक खूंखार खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। पिछले एक साल से यह खिलाड़ी भारत की जर्सी में नजर नहीं आया है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस खूंखार बल्लेबाज की होगी टीम में एंट्री
- 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमें पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी।
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। इसलिए इसको जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे।
- हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही है कि इसके लिए घातक बल्लेबाज की टीम में वापसी हो सकती है।
2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी मैच
- दरअसल, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है, जिसमें लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए 36 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
- 29 अगस्त से ग्लेमोर्गन और लिसेस्टरशायर के बीच 41वां मैच खेला गया, जिसमें अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 42 रन और 102 रन निकले। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 40वां शतक रहा।
- इससे पहले वह इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में भी शानदार लय में नजर आए थे। अजिंक्य रहाणे की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है।
साल 2013 में किया था डेब्यू
- अजिंक्य रहाणे ने भारत (IND vs BAN) के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस दौरान उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।
- इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
- अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनकी 144 पारियों में उनके बल्ले से 5077 रन निकले। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर भारत को दी टेंशन, WTC Points Table में मचाया हाहाकार, फाइनल की राह हुई कठिन
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी शामिल
Tagged:
indian cricket team IND vs BAN 2024 IND vs BAN