अजिंक्य रहाणे के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, रणजी ट्रॉफी में कर डाली ये शर्मनाक हरकत

Published - 19 Jan 2024, 10:02 AM

Ajinkya Rahane के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, रणजी ट्रॉफी में कर डाली ये शर्मनाक...

Ajinkya Rahane: अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बीच काफी समय से अपनी जगह दोबारा पाने के लिए संघर्ष कर रहे अजिंक्य रहाणे को नजरअंदाज कर दिया गया है. वह टीम में वापसी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में रणजी में ऐसा काम किया है कि उनकी वापसी भारत की टीम और मुश्किल हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

Ajinkya Rahane ने रणजी ट्रॉफी में की शर्मनाक हरकत

दरअसल, पूर्व भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)इस समय भारतीय टीम में वासपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की कप्तानी करने वाले रहाणे का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक नजर आ रहा है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में उनका फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला. मैच में वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद मुंबई के कप्तान का यही हाल केरल के खिलाफ मैच में देखने को मिला. केरल के खिलाफ भी वह शून्य पर आउट हुए .वह लगातार दो मैच में शून्य पर आउट हुए.

बेसिल थम्पी आउट

केरल के तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)को अपना शिकार बनाया. थंपी की गेंद अजिंक्य के बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई. रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर रहाणे के आउट होने से उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास पर सवाल खड़े हो गए हैं. आपको बता दें कि अगर उन्होंने अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखा तो टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी. साथ ही उनका भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना शायद ही पूरा हो पाएगा.

Ajinkya Rahane इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. गौरतलब है कि रहाणे ने भारत के लिए 85 मैच खेले हैं. इन 85 मैचों की 144 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है.

ये भी पढ़ें : भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”

Tagged:

team india ajinkya rahane Ranji trophy 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर