अजिंक्य रहाणे की चमकी किस्मत, अचानक अफ्रीका दौरे के लिए हुए रवाना! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajinkya Rahane may get a chance in place of Virat Kohli for the IND vs SA test series.

Ajinkya Rahane: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 3 जनवरी को होना है. टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है, श्रृंखला शुरु होने से पहले टीम के कई अहम खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. हालांकि अब अफ्रीका सीरीज़ के लिए अजिंक्या रहाणे कि किस्मत का दरवाज़ा खुल सकता है. उन्हें एक बल्लेबाज़ की जगह टीम में मौका मिलने की उम्मीद है. कौन है वो खिलाड़ी?, जिसे रिप्लेस कर सकते हैं रहाणे, आईए जानते हैं.

Ajinkya Rahane की खुल सकती है किस्मत

Ajinkya Rahane

दरअसल सीरीज़ (IND vs SA) के आगाज़ होने से पहले भारतीय टीम के सबसे अहम बल्लेबाज़ विराट कोहली ने पारिवारिक कारणों से अपना नाम वापिस ले लिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने अभी तक कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अजीत अगरकर अजिंक्य रहाणे को उनकी जगह पर मौका दे सकते हैं. रहाणे ने इस साल ही भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए जगह दी गई थी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहे हैं आंकड़े

publive-image

वैसे तो अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में मुंबई की ओर से विजय हज़ारे ट्रॉफी में भाग लिया था. लेकिन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट मैच खेला है और 46.52 की औसत के साथ 884 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक दर्ज हैं. वहीं अफ्रीका की धर्ती पर रहाणे ने 6 टेस्ट मैच में 36.54 की औसत के साथ 402 रन बनाए हैं. अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मेन इन ब्लू में मौका मिल सकता है.

कैसा रहा है टेस्ट करियर?

Ajinkya Rahane

35 साल के अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 12 शतक के अलावा 26 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर घोषित हुई भारत की C टीम! रियान पराग और राहुल तेवतिया को मिला मौका, CSK का ये खिलाड़ी कप्तान

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

Virat Kohli ajinkya rahane team india Rohit Sharma IND VS SA