Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें इस साल दक्षिण अफ्रीका के फ्लॉप होने के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद अब तक रहाणे टीम से दूर ही चल रहे हैं.
हालांकि इस दौरान उन्होंने आईपीएल समेत काफी घरेलू क्रिकेट भी खेला. वहीं अब अजिंक्य खुद को साबित करने के लिए इस विदेशी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ सकते हैं. जिसके ज़रिए उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी भी हो सकती है.
लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे Ajinkya Rahane
टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे साल 2023 में लीसेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप खेलते हुए नज़र आएंगे. वहीं रहाणे का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में ज़बरदस्त रहा था. हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं मिला.
ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की तरह काउंटी क्रिकेट और रॉयल लंदन कप में कोहराम मचाकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इस साल काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में काफी भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था. चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शुभमन गिल आदि खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कॉउंटी क्रिकेट में करते हुए नज़र आए थे. ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी रहाणे कॉउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. जिसमें वह हेमिस्फायर के लिए खेलते हुए नज़र आए थे.
काउंटी क्रिकेट में करना होगा खुद को साबित
अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अगर टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलना है तो, उन्हें किसी भी हाल में काउंटी क्रिकेट 2023 में लीसेस्टशायर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वरना उनका भारतीय टीम के लिए फिर से खेलने का सपना, एक सपना बन कर ही रह जाएगा.
हालांकि इस समय रहाणे अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में एक शानदार दोहरा शतक भी लगाया था. बहरहाल, ऐसे में उम्मीद है कि रहाणे का बल्ला लीसेस्टशायर के लिए भी जमकर चलेगा