KL Rahul के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो विराट कोहली को पछाड़ने का रखता है दम
KL Rahul के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो विराट कोहली को पछाड़ने का रखता है दम
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी टीम इंडिया के उन दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका करियर केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से असमय ही समाप्ती की ओर चला गया और वो भी तीनों ही फॉर्मेट में. केएल राहुल जब तक टेस्ट में ओपनर थे रहाणे मध्यक्रम में खेलते थे लेकिन राहुल जब बतौर ओपनर फ्लॉप हुए तो उन्हें मध्यक्रम में भेजा गया और शुभमन गिल से ओपनिंग कराई गई. नतीजा रहाणे टीम से बाहर हो गए.

इसके पहले 2022 की जनवरी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में भारत की हार का ठिकरा मध्यक्रम बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान राहुल थे वे टीम में बने रहे जबति पुजारा के साथ रहाणे बाहर हुए थे.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रहाणे की वापसी केएल राहुल के टीम से बाहर रहने की स्थिति में ही हुई थी. जैसे ही राहुल टीम में लौटे रहाणे बाहर हो गए. रहाणे में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ जैसा सफल होने की क्षमता थी लेकिन कम मौकों ने उन्हें इस उपलब्धि से दूर रखा. रहाणे भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी 20 खेल चुके हैं और 3 सीरीज को छोड़ पिछले  2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिसे लायक ना समझ कर टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वही रणजी में बना विरोधियों का काल, गेंद-बल्ले से जमकर बरपा रहा है कहर

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस साल मुंबई इंडियंस को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, IPL 2025 में संभालेंगे इस टीम की कमान

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse