स्लेजिंग करने वाले अजिंक्य रहाणे को बिल्कुल भी नहीं है पसंद, इनसे कर दी स्लेजिंग करने वालो की तुलना
Published - 24 Mar 2018, 03:55 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणें ने कई दफा अपने जबरदस्त बल्लेबाजी के प्रदर्शन के दम पर टीम इण्डिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। जब भी वे बल्लेबाजी करने क्रिकेट के मैदान पर आते हैं, तो अच्छे -अच्छे गेंदबाजों के पीने छूट जाते हैं. ऐसे में उनके प्रंशसको की संख्या भारत के साथ पूरी दुनिया में मौजूद है।
स्लेंजिग करने वालो से चिढ़ते है रहाणे
29 वर्षीय अंजिक्य रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई दफा स्लेंजिंग का सामना किया है। हालांकि रहाणे को स्लेजिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसका जिक्र करते हुए रहाणे ने स्लेजिंग की तुलना कार के हाॅर्न से कर दी.
कर दी कार के हाॅर्न से तुलना
स्लेजिंग को लेकर हाल ही में रहाणे ने बात करते हुए कहा कि,
"क्रिकेट के मैदान पर मुझे स्लेलिंज करना बिल्कुल भी पंसद नहीं जैसे कार चलाते वक्त हाॅर्न बजाना और सुनना पसंद नहीं है।"
आपको बता दे, रहाणे मोटर वाहन विभाग,महाराष्ट्री के टाटा समूह के साथ मिलकर सड़क की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हाॅर्न नहीं बजाने की पहल की और इसको लेकर मीडिया से बात की।
खेला जाएगा ये रोमाचंक मैच
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे हाॅर्न नाॅट ओके प्लीज टी-20 कप के मैच में भाग लेंगे, जो 24 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम पर रोड सेफ्टी इलेवन और नो होंकिग इलेवन के बीच खेला जाना है।
युवी,रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
इस रोड सेफ्टी इलेवन और नो होंकिग इलेवन के बीच मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे,जिसमें युवराज सिंह,केएल राहुल,दिनेश कार्तिक,हरभजन सिंह,शिखर धवन,हार्दिक पण्ड्या और सुरैश रैना शामिल है।
बताया एक गंभीर समस्या
अपनी बात को जारी रखते हुए रहाणे ने कहा कि,
"ध्वनि प्रदूषण गंभीर मामला है। खासतौर पर मुंबई जैसे महानगर में. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि नो होंकिग पहल का हिस्सा मैं बन रहा हूं और मैं क्रिकेट खेलकर इस चीज में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करूंगा।"
Tagged:
अंजिक्य रहाणे