IPL 2022: Ajinkya Rahane पहली बार हुए इस टीम में शामिल, अपार अनुभव के बावजूद मिले केवल 1 करोड़ रुपये

Published - 13 Feb 2022, 07:02 AM

Ajinkya Rahane

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए पिछला 1 साल काफी निराशाजनक रहा है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर चुके रहाणे, राजस्थान के अलावा मुंबई के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. रहाणे आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) टीम का हिस्सा थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. जिसके बाद IPL 2022 Auction में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) टीम ने उन्हें 1 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा है.

कोलकाता की टीम में शामिल हुए रहाणे

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की खराब फॉर्म के बाद भी उनके अनुभव को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि, कोई न कोई टीम उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. लेकिन रहाणे के नाम पर जब बोली लगनी शुरू हुई तो, उनके लिए कोलकाता के अलावा किसी भी टीम ने कोई रूचि नहीं दिखाई.

जिसके बाद रहाणे को राजस्थान और दिल्ली के बाद एक और नयी टीम मिल गयी है. कोलकाता इससे पहले भी रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर चुकी है और अब जाकर वो इसमें असफल भी रहे हैं. रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास आईपीएल का काफी अच्छा-ख़ासा अनुभव है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 151 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3941 रन बनाए हैं.

फॉर्म में वापसी की रहेगा इंतज़ार

रहाने (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये रखा था. पिछला कुछ सीरीज रहाने के लिए अच्छा नहीं गया है. रहाणे ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में केवल 19 की औसत से रन बना पाए हैं. जिसके बाद उन्हें उपकप्तानी का पद भी गंवाना पड़ा.

वहीं हाल में खेली गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो केवल 135 रन ही बना पाए. ऐसे में दायें हाथ का यह अनुभवी बल्लेबाज आईपीएल के जरिए अपने पुराने फॉर्म में आनी की कोशिश करेगा. रहाने (Ajinkya Rahane) अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के अलावा, मिडिल आर्डर में भी अच्छी-खासी मजबूती प्रदान कर सकते है. उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

Tagged:

team india IPL 2022 ajinkya rahane Delhi Capitals IPL 2022 Auction rr