VIDEO: अजिंक्य रहाणे के अंदर आई सूर्यकुमार की आत्मा, 360 डिग्री घूमकर जड़ा SIX, तो मुंह तांकते रह गए उमेश यादव

Published - 23 Apr 2023, 04:44 PM

Ajinkya Rahane के अंदर आई सूर्यकुमार की आत्मा, 360 डिग्री घूमकर जड़ा सिक्स, VIDEO हुआ वायरल

Ajinkya Rahane:आईपीएल के 33वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के आमने सामने है. इस मुकाबले में CSK को अच्छी शुरूआत मिली है. 15 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रनों से ऊपर बना लिए हैं. क्रीज पर मौजूद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए KKR के गेंदबाजों धागे खोल दिए. रहाणे इस दौरान उमेश यादव (Umesh Yadav) के ओवर में शानदार छक्का लगाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.

Ajinkya Rahane ने उमेश यादव के ओवर में लगाया अद्भुत SIX

No description available.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जब से आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए पीली जर्सी पहली है. तब से उनके बल्लेबाजी करने का अंदाज बदल गया है. उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशकत पूरा कर लिया.

उन्होंने इस मैच में चेन्नई की पारी के 14वें ओवर के दौरान उमेश यादव की गेंद पर बैक टू बैक 2 छक्के लगाए. दूसरा छक्का तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के स्टाइल में लगाया. हुआ कुछ यूं था कि उमेश ने गुड लेंथ की. जिसे रहाणे ने गेंद को मिली मिडिल स्टंप पर और उसे फाइन लेग के ऊपर से खेलते हुए सीमा रेखा के बहार 6 रनों के लिए भेज दिया. उनका यह शॉट देखते ही बनता है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1650178612124086273?s=20

रहाणे ने तूफानी अंदाज में पूरा किया अर्धशतक

आज के मैच में पूरा मैदान पीला है और पीली जर्सी वाले गेंद भी दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं. इस मुकाबले में चेन्नई के खिलाड़ी एक बाद एक गेंद को 6 रनों के लिए सीमा रेखा के बाहर पहुंचा रहे हैं. वहीं इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केकेआऱ के गेंदबाजों की होश उड़ा दिए. रहाणे तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ डाला. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.

यह भी पढ़े: “विराट को भारत की कप्तानी दे दो”, कोहली की कप्तानी RCB ने दर्द की बैक टू बैक जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

IPL 2023 ajinkya rahane umesh yadav CSK vs KKR 2023