4,4,4,4,4,4..., रणजी में आया अजिंक्य रहाणे का तूफान, गेंदबाजों की ली जमकर रिमांड, तूफानी पारी खेल चयनकर्ताओ को दिया जवाब

Published - 12 Feb 2024, 10:58 AM

ajinkya-rahane-hit-56-runs-against-chhattisgarh-in-ranji-trophy-2023-24

Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का राउंड 6 का मुकाबला देश के अलग-अलग हिस्सों में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे अजिंक्य रहाणे भी मुंबई की ओर से कप्तानी संभाल रहे हैं. मुंबई अपना मैच छत्तिसगढ़ के खिलाफ खेल रही हैं. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया और अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. रहाणे का बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत था.

Ajinkya Rahane ने किया खतरनाक कमबौक

पिछली कुछ पारियों से फ्लॉप होने के बाद आखिरकार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)का बल्ला बढ चढ़ कर बोला है. उन्होंने छत्तिसगढ़ के खिलाफ शानदा पारी खेली है. रहाणे ने इस मैच की दूसरी पारी में 124 गेंद में 56 रन बनाए हैं. इसके अलावा रहाणे ने 6 चौका और 1 छक्का अपने नाम किया. हाल ही में रहाणे को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ किया गया था. हालांकि अब उनकी ये पारी चयनकर्ताओं के लिए करारा जवाब है.

मैच का हाल

शहीद वीर सिंह नरायाण स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने पृथ्वी शॉ की 159 रनों की पारी की बदौलत 351 रन बनाए थे, जिसके जवाब में छत्तिसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खारे की 143 रनों की पारी की बदौलत 350 रन बनाए थे. वहीं अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 6 विकेट खोकर 253 रन बनाए. बाद में पर्याप्त समय न होने के कारण मैच का नतीजा ड्रा रहा.

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए थे बाहर

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में मौका दिया गया था. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 89 रनों का योगदान दिया, जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. बाद में उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में मौका दिया गया. उन्होंने इस मैच में निराश किया. रहाणे ने 3 और 8 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: रोहित-द्रविड़ ने टीम इंडिया में जगह देने से किया मना, तो गब्बर ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में बंद हुए इस खूंखार गेंदबाज के लिए सभी रास्ते, अब रोहित-द्रविड़ भी नहीं बचा सकते करियर

Tagged:

team india ajinkya rahane Ind vs Eng Ranji Trophy 2023-24