अजिंक्य रहाणे ने आखिरकार संन्यास का कर लिया फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच!

Published - 21 Aug 2025, 02:26 PM | Updated - 21 Aug 2025, 02:46 PM

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया में रहाणे की जगह बनना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है। इसके पीछा का कारण साफ है कि बीसीसीआई अब दिग्गज खिलाड़ियों से ज्यादा निवेश अब युवा खिलाड़ियों पर करना चाह रहा है, ताकि भविष्य के लिए एक मजूबत टेस्ट टीम का निर्माण किया जा सके।

21 अगस्त को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया मंच के जरिए एक चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने खुद को मुंबई की टीम के कप्तानी पद से हटा दिया है, जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है कि घरेलू टीम की कप्तानी से हटने के बाद अब रहाणे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।

क्यों लिया कप्तानी से हटने का फैसला?

मुंबई के पूर्व कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सितंबर 2007 में मुंबई के लिए प्रथमश्रेणी पदार्पण किया था। इसके बाद से बीते 18 सालों से वह मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ने वाले रहाणे ने तीनों प्रारूपों में मुंबई की कप्तानी भी की है, लेकिन अब वह इस पद से हट गए हैं। एक्स पर एक पोस्ट के जरिए रहाणे ने लिखा कि,

“मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। आगे एक नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना ​​है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है, और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है।

मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर जारी रखूंगा। ताकि हम और ज्यादा ट्रॉफियां जीत सकें। इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है।”

रहाणे के इस बयान से साफ है कि वह मुंबई से रिटायरमेंट से पहले एक नए कप्तान को तैयार करना चाहते हैं जो मुंबई की वर्षो पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा सके, जिसे रहाणे ने इतने वर्षो तक अपनी कड़ी मेहनत से सींचा है। न सिर्फ रहाणे बल्कि, मुंबई में उनसे पहले ऐसे कई महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का दबदबा हमेशा से कायम रखा है।

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 20 से 24 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में रहाणे सिर्फ 8 रन ही बना सके थे और यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी था, क्योंकि इसके बाद उन्हें पूरी तरह टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

37 साल के हो चुके रहाणे की न सिर्फ टेस्ट बल्कि, टी20 और वनडे टीम में भी जगह नहीं बन पा रही है। इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने अपना आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी 2018 और आखिरी टी20 28 अगस्त 2016 को खेला था।

इसके बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं खुले हैं। ऐसे में अब संभावनाएं बेहद कम हैं कि बीसीसीआई दोबारा रहाणे को टीम इंडिया में मौके दे। यानी अब साफ है कि रहाणे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। अब उनके पास संन्यास के लिए बोर्ड ने कोई और रास्ता नहीं छोड़ा है। अगर वो रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिले मौके

रहाणे को भले ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया हो, लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है। हालांकि, यह बात रहाणे भी बखूबी जानते हैं कि नंबर तीन पर साईं, नंबर चार पर खुद कप्तान गिल और पांचवें पर ऋषभ पंत के आने के बाद उनकी जगह टीम में बनना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

रहाणे के रणजी ट्रॉफी 2024-25 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह ठीक-ठाक ही रहे हैं। मुंबई के इस पूर्व कप्तान ने अपनी घरेलू टीम के लिए 9 मैच की 14 पारियों में 467 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इससे पहले 2023-24 में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी और नौ साल के रणजी में ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया था।

लाल गेंद के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रहाणे (Ajinkya Rahane) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मैच की 8 पारियों में 58 से ज्यादा की औसत और 164 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 469 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी 8 पारियों में 5 अर्धशतक थे। चाहे लाल गेंद हो या फिर सफेद गेंद रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ले हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं।

क्या एक साथ लेंगे घरेलू-इंटरनेशनल से संन्यास?

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कप्तानी छोड़ने के बाद संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं कि रहाणे घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से एक साथ संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, कप्तानी से हटने के बाद उन्होंने यह जरूर कहा था कि वह एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर जारी रखेंगे।

लेकिन, अब इसकी उम्मीदें भी कम ही दिख रही हैं, क्योंकि टीम इंडिया के बाद एमसीए भी युवा खिलाड़ियों में निवेश कर सकती है, जिसके लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना स्थान खाली करना होगा। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह रहाणे के करियर का आखिरी घरेलू सीजन हो सकता है, जिसके बाद वह न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, बल्कि घरेलू क्रिकेट की अपनी पारी को भी समाप्त कर सकते हैं। ऐसे में वो आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

शानदार रहा है Ajinkya Rahane का करियर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल भारत के साल 2013 में टेस्ट डेब्यू, 2011 में वनडे डेब्यू और इसी साल टी20 डेब्यू भी किया था। उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 5077 रन बनाए हैं।

जबकि 90 वनडे में 2962 और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं। रहाणे को टीम इंडिया के लिए अधिक खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उनकी गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है, क्योंकि रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हर बार मुश्किल परिस्थितियों से भारत को बाहर निकाला है और जीत दिलाई है।

रहाणे (Ajinkya Rahane) के घरेलू क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 201 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 शतक और 59 अर्धशतकों की मदद से 14 हजार रन बनाए हैं। साथ ही 192 लिस्ट ए मैचों में 6853 और 284 टी20 मैचों में 7242 रन बनाए हैं।

अज‍िंक्य रहाणे के करियर के आंकड़े

प्रारूप (Format)मैच (Mat)पारियां (Inns)नाबाद (NO)रन (Runs)उच्चतम स्कोर (HS)औसत (Ave)गेंदें खेली (BF)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100s)अर्धशतक (50s)
टेस्ट (Tests)8514412507718838.461025649.51226
वनडे (ODIs)90873296211135.26376778.63324
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20Is)202023756120.83331113.2901
प्रथम श्रेणी (FC)2013403014000265*45.162630953.214159
लिस्ट ए (List A)19218715685318739.84--1049
टी20 (T20s)284267257242105*29.925795124.96251


एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारत की टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने छोड़ी कैप्टेंसी, मुश्किल में टीम

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

ajinkya rahane bcci cricket news MCA mumbai ranji trophy Ajinkya Rahane Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एक पेशेवर बल्लेबाज हैं।

रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

नहीं, उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।