बड़ी खबर: Ajinkya Rahane को अचानक सौंप दी गई कप्तानी, दूसरे टेस्ट से पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
बड़ी खबर: Ajinkya Rahane को अचानक सौंप दी गई कप्तानी, दूसरे टेस्ट से पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

दिलीप ट्रॉफी के बाद अब भारत में घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप की शुरूआत होने जा रही है। 1 अक्टूबर को मुंबई मौजूदा चैम्पियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ईरानी कप में मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

साल की शुरूआत में ही अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसी के साथ उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर और इंजरा के बाद वापसी कर रहे शार्दुल ठाकुर को भी खेलने का मौका दिया है। 

यह भी पढ़िए- मयंक अग्रवाल की इंडिया-A ने जीती दलीप ट्रॉफी, फाइनल में ऋतुराज को थमाई हार, सुदर्शन का शतक गया बेकार

Ajinkya Rahane करेंगे मुंबई की कप्तानी 

1 अक्टूबर को होने जा रहे ईरानी कप के लिए मुंबई की कप्तानी की  बागडोर एक बार फिर से अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में सौंप दी गई है। आपको बता दें इसी साल की शुरू आत में रहाणे की कप्तानी में ही मुंबई ने रणजी का रण अपने नाम किया था। 

इसी के साथ अगर बात करें रेस्ट ऑफ इंडिया की तो उसकी कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ या मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है। हाल ही में हुई दिलीप ट्रॉफी में मयंक की कप्तानी में इंडिया ए ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। ते वहीं रनरअप रही इंडिया सी के कप्तान थे। 

Ajinkya Rahane की कप्तानी में खेलेंगे अय्यर और शार्दुल

अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) को ही इस बार भी मुंबई को ईरानी कप जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों ही खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी खेली 6 पारियों में वो महज 2 अर्धशतक बना पाए। श्रेयस अय्यर इंडिया डी के कप्तान थे लेतिन ना वो कुछ कास कर पाए ना उनकी टीम खिताब जीत पाई। 

भारतीय टीम से बाहर हैं Ajinkya Rahane

ईरानी कप के लिए मुंबई के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया से काफी लंबे से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई ने मन बना लिया है कि अब नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। जिसके चलते लगातार प्र्दरशन ना कर पाने के चलते रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आपको बता दें बीते साल से ही रहाणें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: सरफराज खान दूसरे टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, BCCI ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला