Ranji Trophy: केवल 3 गेंदों पर ही सिमट गई अजिंक्य रहाणे की पारी, ऐसे ही चला तो बंद हो जाएंगे वापसी के रास्ते

Published - 24 Feb 2022, 07:35 AM

Ajinkya Rahane

एक समय पर विदेशों में भारतीय टीम (Team India) की जीत की गारंटी माने जाने वाले पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का खराब फॉर्म उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. रणजी ट्राफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के पहले मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद फैंस को लगा कि, रहाणे एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. लेकिन, आज से जारी हुए दूसरे मुकाबले में रहाणे गोवा के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

बिना खाता खोले आउट हुए अजिंक्य रहाणे

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी (IND vs SL) 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बाहर रखा गया है. जिसके बाद रहाणे ने शतक लगाकर करार जवाब दिया था. लेकिन दूसरे ही मैच में अब वो फिर से सुनी के स्कोर पर ही आउट हो गए हैं.

रहाणे की पिछले 2 सैलून से सबसे बड़ी दिक्कत यही रही है कि, वो एक बड़ा स्कोर बनाते हैं और, उसके बाद फिर उनके बल्ले से रन निकलने बंद हो जाते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि, वो इस मैच की दूसरी पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं.

दूसरी पारी में रहेगी बड़ी उम्मीदें

Ajinkya Rahane

मुंबई और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) उस वक़्त क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आये. जब मुंबई की टीम 30 रनों के स्कोर पर अपने दोनों बल्लेबाज बल्लेबाज को गंवा चुका था. ऐसे में टीम को अपने सीनियर खिलाड़ी से काफी उम्मीद थी. लेकिन रहाणे ने मुंबई को निराश करते हुए तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए.

रहाणे लक्ष्य गर्ग (Lakshy Garg) की गेंद पर LBW पाए गए. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए साल 2021 बेहद खराब साबित हुआ. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 टेस्ट में महज 20.82 की औसत से 479 रन बनाए. इस दौरान रहाणे सिर्फ 2 अर्धशतक लगा सके. साल 2022 में भी रहाणे 2 टेस्ट में 27 की औसत से 68 रन ही बना सके.

Tagged:

team india Ranji Trophy 2022 ajinkya rahane cheteshwar pujara