अजिंक्य रहाणे: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर की टीम को 49 रनों से हरा दिया. इस मैच में इस जीत हीरो रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 77 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के लिए रहाणे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अजिंक्य रहाणे को चुने गया मैन ऑफ द मैच
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार रात ईडेन गॉर्डन में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी कों चौंका दिया. दे-दनादन चौके और छक्के जड़ते और केकेआर के बॉलरों होश उड़ा दिए. इस मैच के बाद रहाणे बात करते हुए कहा,
''बस एक स्पष्ट मानसिकता थी।आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे. मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं. विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है. हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था.''
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आगे बात करते हुे कहा,
''मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. यह एक महान सीख है, मैंने कई वर्षों तक भारत के लिए माही भाई के नेतृत्व में खेला है, और अब सीएसके में भी यह एक महान सीख रही है, यदि आप उसकी हर बात सुनते हैं, तो आप अधिक बार प्रदर्शन नहीं करेंगे''
रहाणे सुपर स्ट्राइकर में बने नंबर-1
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में तेजी से रन बनाने वालों को अधिक महत्व दिया जाता है. ताकि वह अच्छे स्ट्राइकर से रन बना सके तो इस सीजन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कमाल कर दिया है. उन्हें हमेशा टेस्ट का अच्छा प्लेयर माना जाता था. लेकिन उन्होंने टी20 में भी अपना लोहा मनवा लिया है. वह सुपर स्ट्राइक के मामले में पहले स्थान पर है. उनका स्ट्राइक रेट 199 है. जबकि दूसरे ग्लेन मैक्सवेल और तीसरे आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस है.
यह भी पढ़े: VIDEO: 6,6,6… अपने ही हमवतन खिलाड़ी पर टूट पड़े जेसन रॉय, लगा डाली छक्कों की हैट्रिक, धोनी के भी उड़ गए तोते