"मैंने बुरा समय देखा लेकिन अब...", WTC फाइनल में जगह मिलने पर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, खुद बताई अपने कमबैक की कहानी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मैंने बुरा समय देखा लेकिन अब...", Ajinkya Rahane WTC फाइनल में जगह मिलने पर हुए भावुक

टीम इंडिया आने वाले कुछ दिनों बाद WTC फाइनल की तैयारी में जुट जाएगी. बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लंबे समय से चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में जगह दी गई है. रहाणे अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब भी हो सकते हैं. उन्होंने लंबे समय बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है. टीम में चूने जाने के बाद रहाणे काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा को लेकर बात की है.

क्रिकेट जर्नी सहज नहीं- Ajinkya Rahane

publive-image

रहाणे ने WTC फाइनल में चुने जाने के बाद कहा कि

"एक प्रफेशनल लाईफ के तौर पर सफर आसान नहीं होता है. कुछ ऐसे क्षण आते हैं जहां चीज़ें योजना के हिसाब से कार्य नहीं करती है. मैंने यह सीखा है कि प्रकिया पर टीके रहना बहुत ज़रूरी है. जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि जब मैं प्रकिया से जुड़ा रहा था मुझे इसका फायदा मिला. इस दौरान मैंने यह महसूस किया कि जब भी मैं रिज़ल्ट की तलाश में रहता था तो इसके लिए फल सहीं नही थे. वह मेरा खराब समय रहा".

प्रकिया से जुड़े रहना चाहिए- रहाणे

IPL 2023 - मैं केवल अजिंक्य रहाणे की तरह खेलना चाहता हूं...धुआंधार पारी के बाद दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

 "क्रिकेट में ही नहीं बल्कि किसी भी फील्ड में प्रकिया से जुड़े रहना काफी सहायक होता है. यह हमे चीज़ों पर ध्यान केंन्द्रित करने में मद्द करता है. जब हम प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो यह हमें लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है. हालांकि मैंने अपने उपर कभी दबाव महसूस नहीं किया. यह सलाह मैं हर इंसान को दूंगा जो अपनी फील्ड में आगे बढ़ना चाहता है".

आईपीएल 2023 में रहाणे का शानदार प्रदर्शन

publive-image

आईपीएल 2023 में रहाणे ने शानदार खेल दिखाया है. जिसकी बदौलत सिलेक्टर्स नें उन्हें WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. रहाणे ने सीएसके की ओर से अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.25 की औसत के साथ 209 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ा है. केकआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 29 गेंद में 71 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली थी. WTC फाइनल में भी टीम इंडिया को रहाणे से काफी उम्मीदें रहेंगी.

यह भी पढ़ें:  VIDEO: RCB फैन पर ही दिल दे बैठे वेंकटेश अय्यर, विराट का कैच लपकने के बाद करोड़ों के बीच दी फ्लाइंग KISS, तो शर्म से लाल हुई मिस्ट्री गर्ल

ajinkya rahane WTC Final IPL 2023