VIDEO: 512 दिन बाद पहनी टीम इंडिया की जर्सी, WTC फाइनल में फिफ्टी के बाद अजिंक्य रहाणे ने रोहित-द्रविड़ को जश्न से दिया करारा जवाब
Published - 09 Jun 2023, 03:30 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी में पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफिले लूटी। लगभग 18 महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहा यह खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसके बाद भारतीय फैंस समेत पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आई।
18 महीने बाद वापसी कर रहे Ajinkya Rahane ने जड़ा अर्धशतक
नौ जून को लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेले खेला गया। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को मैच में जिंदा रखा। जहां एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो अजिंक्य रहाणे ने दूसरा संभाल कर रखा।
इसी बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक जड़ा। अपनी पारी की 92वीं गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। लगभग 18 महीनों के बाद कर रहे इस खिलाड़ी ने अपने अर्धशतकीय पारी से खासा प्रभावित किया।
रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे ने दिखाया बल्ला
वहीं, उनके पचास रन पूरे करने के बाद फैंस समेत भारतीय खिलाड़ी भी खुशी से झूमते हुए नजर आए। ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी प्लेयर्स ने ताली बजाकर अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की। कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी वाहवाही करते दिखे। जबकि क्रीज़ पर मौजूद साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने उन्हें गले से लगाया।
गौरतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। इनके अलावा रवींद्र जडेजा और केएस भरत भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
Ajinkya Rahane के सेलिब्रेशन का वीडियो
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़
Tagged:
ajinkya rahane indian cricket team ind vs aus Suryakumar Yadav