एशिया कप से पहले अजित रहाणे की टीम में हुई एंट्री, इस टूर्नामेंट में आएंगे खेलते नजर

Published - 30 Aug 2025, 07:15 PM | Updated - 30 Aug 2025, 07:22 PM

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मुंबई में आयोजित बैठक में अजीत अगरकर, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहे, जिनकी निगरानी में एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

बोर्ड ने इस इवेंट के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण तैयार किया है, जो कि इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं, अब एशिया कप से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में एंट्री हुई है। वह अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

रहाणे हुए इस टीम में शामिल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काफी समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं की है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके बाद उन्हें टीम से खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर दिया गया था, और वह फिर दोबारा टीम में अपनी जगह नहीं बना सके थे।

हालांकि, इस दौरान रहाणे घरेलू क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं, और मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब रहाणे (Ajinkya Rahane) कर्नाटक में केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। यह टूर्नामेंट दो दिवसीय मैचों के साथ-साथ प्री-सीजन के रूप में भी खेला जाएगा, ताकि आगामी टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को अपनी तैयारी पूरी करने का भरपूर समय मिल सके।

रहाणे के अलावा ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल

कर्नाकट में आयोजित होने वाली केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अलावा अनुभवी बल्लेबाज सिद्धेश लाड, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी खेलते दिखाई देंगे। वहीं, अर्थव अंकोलेकर भी कर्नाटक में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

वहीं, इस प्रतियोगिता में टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज सिद्धेश लाड को सौंपी गई है। 33 वर्षींय सिद्धेश अब तक 74 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनकी 124 पारियों में उनके बल्ले से 4869 रन निकले हैं। अब रहाणे (Ajinkya Rahane) सिद्धेश की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

कप्तानी से दे चुके हैं इस्तीफा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ने घरेलू टीम मुंबई के लिए काफी समय तक कप्तानी की थी, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने अचानक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कप्तानी के पद से हटने का ऐलान किया था।

रहाणे ने कप्तानी का पद छोड़ते समय स्पष्ठ किया था कि वह एक खिलाड़ी के रूप में मुंबई घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान देना जारी रखेंगे। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तानी छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

"मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना ​​है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है। इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है।

मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और एमसीए के साथ अपना सफर जारी रखूंगा ताकि हम और ज्यादा ट्रॉफियां जीत सकें। इस सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है।"

एशिया कप 2025 से पहले स्टार विकेटकीपर पर लगा डकैती का आरोप, कोर्ट के काटने पड़े चक्कर

ऐसा रहा है Ajinkya Rahane का करियर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने घरेलू क्रिकेट की सबसे सफलतम टीम मुंबई के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। मगर बता दें कि, साल 2023-24 में रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने नौ साल बाद ट्रॉफी जीती थी। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसे मुंबई ने अय्यर की कप्तानी में जीता था।

हालांकि, आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी में वह जलवा नहीं दिखा सके, जिसकी उनसे उम्मीद थी, लेकिन वह अपनी टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, उनके मैचो की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5077 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि, रहाणे (Ajinkya Rahane) की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में होती हैं, क्योंकि उन्होंने हर बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालकर मैच जिताया है।

एशिया कप 2025 शुरू होने से 9 दिन पहले भारतीय हेड कोच ने दिया अपने पद से इस्तीफा, मुश्किम में छोड़ा टीम का साथ

Tagged:

team india ajinkya rahane Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और एक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 195 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई की काफी वर्षो तक कप्तानी भी की है।

नहीं, अजिंक्य रहाणे ने कुछ समय पूर्व ही मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलना जारी रखेंगे।

कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रहाणे पहले बार कर्नाकट में आयोजित होने वाली केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।