Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम को 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए ये मुकाबला विशेष है. इस धुरंधर खिलाड़ी ने लगभग 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. इस वजह से ये मैच तो खास है ही मुंबई के इस अनुभवी बल्लेबाज के लिए कुछ ज्यादा ही स्पेशल है. अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी पर खुशी जताते है बयान दिया है.
वापसी से खुश हैं Ajinkya Rahane
लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा, 'आईपीएल से पहले मेरा घरेलू सीजन भी अच्छा रहा था. बल्लेबाजी के लिहाज से मुझे वास्तव में अच्छा लगा. लंबे समय के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में आ रहा हूं. 18-19 महीनों के बाद वापसी करके बहुत खुश हूं. ये वापसी मेरे लिए खास है.
इसके साथ ही टीम इंडिया से बाहर होने के समय को याद कर अजिंक्य रहाणे ने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा,
"जब मैं टीम से बाहर हो गया था तो मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया, मैंने कभी भी भारत से खेलने के सपने को मरने नहीं दिया। मैंने अपने परिवार से भी कहा था कि भारत के लिए खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि, मैं फिलहाल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूँ और अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहता हूँ. मैं टी20 या टेस्ट क्रिकेट के प्रारूपों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं जिस तरह से अभी बल्लेबाजी कर रहा हूं उसका आनंद लेना चाहता हूँ प्रारुप के बारे में सोचकर चीजो को जटिल नहीं करना चाहता.
18 महीने पहले आखिरी टेस्ट
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. सीरीज में मिली हार के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन रणजी ट्रॉफी के 7 मैचों में 634 रन बनाने और IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उनकी एकबार फिर से भारतीय टेस्ट टीम मेंं वापसी हुई है. उनके होने से टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत होगा. बता दें कि ये बल्लेबाज 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक की सहायता से 4931 रन बना चुका है.
ये भी पढ़ें- IPL डेब्यू के बाद घमंड में चूर हुए अर्जुन तेंदुलकर! फ़ोटो खींच रहे रिपोर्टर को दे डाली गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल