भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मौजूदा समय में नैशनल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने सिलेक्शन के दायरे से बाहर कर दिया था।सभी को लग रहा था कि इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हाशिए पर पहुंच चुका है और जल्द ही खत्म भी होने वाला है। लेकिन अब एक ऐसे खबर सामने आ रही है जिसके बाद अजिंक्य रहाणे के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है।
दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते नजर आएंगे Ajinkya Rahane
जानकारी के अनुसार रहाणे (Ajinkya Rahane) आगामी दिनों में भारतीय घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है। मुंबई के नौ खिलाड़ियों को वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है।
जोनल चयन समिति ने मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी और सुवाद पारकर को चुना है। वहीं रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर ने भी टीम में जगह बनाई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली जोनल चयन समिति ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन सितारों से भरी टीम में शामिल किया है और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में होगी।
3 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे Ajinkya Rahane
हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे। आखिरी बार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलता हुआ देखा गया था। अनुभवी बल्लेबाज को भारतीय टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी आगे बढ़ाने के लिए कुछ बड़े रनों की जरूरत होगी।
क्योंकि इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद उन्हन नैशनल टीम से बाहर कर दिया गया था। अजिंक्य लगभग 1 दशक तक लाल गेंद के खेल में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं।