IND vs NZ: Ajinkya Rahane का दूसरे टेस्ट में बेंच पर बैठना तय, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है. ऐसे में दोनों पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच से ड्रॉप करने की खबरें लगातार आ रही हैं.

मध्यक्रम में रहाणे ने किया सबसे ज्यादा निराश

Ajinkya Rahane dropped from Mumbai test

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान और पहले मैच में मिली कप्तानी के बाद लगा था कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने बल्ले से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, उन्होंने उम्मीदों से बिल्कुल परे परफॉर्म किया और दोनों ही पारी में सिर्फ निराश किया. पहली पारी में उनके बल्ले से 35 रन और दूसरी पारी में 15 गेंदों का साना करते हुए 4 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे.

कभी मध्यक्रम में भारत की मजबूती कहे जाने वाले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब बीते कुछ वक्त से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो भारत की ओर से सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे. अब जब मुंबई में होने वाले टेस्ट में कोहली की वापसी हो रही है तो इस दिग्गज बल्लेबाज के ड्रॉप होने की संभावना लगभग तय हो गई है.

उपकप्तान हुए ड्रॉप तो उनकी जगह इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका

Ajinkya Rahane

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि लगभग सभी टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन में उस दिग्गज खिलाड़ी को मौका दिया जाता है. वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी भले ही उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है लेकिन, टेस्ट में पूरा मौका मिलने के बाद भी वो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब उनका टेस्ट करियर भी खत्म होने की स्थिति में है. हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड के दौरे पर भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साल के आगाज के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ा था. लेकिन, इसके बाद वो एक भी अच्छी पारी नहीं खेल सके. अब इस तरह से की आशंका जताई जा रही है कि आगामी समय में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी में से किसी एक बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. इसके अलावा अब श्रेयस अय्यर भी नंबर 5 पर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं.

अय्यर को दी जा सकती है उपकप्तान की जिम्मेदारी

IND vs NZ-Shreyas Iyer

यदि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई वाले टेस्ट मैच से बाहर कर दिए जाते हैं तो टीम इंडिया को नए उपकप्तान की जरूरत होगी. ऐसे में ये पद रोहित शर्मा को दिया जा सकता है. लेकिन, अभी इस स्क्वॉड में केएल राहुल और रोहित नहीं हैं तो श्रेयस अय्यर को पहली बार ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. हाल ही में उन्होंने कानपुर टेस्ट में डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था.

ajinkya rahane IND vs NZ Test Series 2021 IND vs NZ Mumbai test 2021