IND vs NZ के बीच खेला जा रहा कानपुर टेस्ट मैच अब परिणाम की ओर बढ़ रहा है। भारत को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 9 विकेट लेने हैं, तो वहीं कीवी टीम को 280 रन बनाने होंगे। अब चूंकि डेब्यूडेंट श्रेयस अय्यर ने दोनों ही पारियों में कमाल की बल्लेबाजी की और डेब्यू मैच में 170 रन बनाए। ऐसे में अब भारतीय खेमे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगले मैच में जब विराट कोहली वापसी करेंगे, तो कौन सा खिलाड़ी बेंच पर बैठेगा? जवाब में Ajinkya Rahane का नाम सामने आ रहा है।
अजिंक्य रहाणे को बेंच पर बैठाने की सलाह
क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त इस बात की चर्चा काफी हो रही है कि जब मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में Virat Kohli वापसी करेंगे और टीम की कमान संभालेंगे, तो किसे बेंच पर बैठाया जाएगा? इस पर चर्चा करते हुए कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान Ajinkya Rahane को ड्रॉप करने की सलाह दी।
जब पठान ने रहाणे को बेंच पर बैठाने की बात कही, तो मोहम्मद कैफ ने भी उनकी बात से सहमति जताई। कैफ और इरफान ही नहीं, बल्कि डेनियल विटोरी, सहित तमाम दिग्गजों का मानना है कि रहाणे को ही अगले मैच में बेंच पर भेजना चाहिए।
रहाणे का खराब फॉर्म है जारी
Team India के उपकप्तान Ajinkya Rahane पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। इस साल अजिंक्य रहाणे का औसत सिर्फ 19.57 रहा है। 2021 में अजिंक्य रहाणे 8 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए। रहाणे ने पिछली 22 पारियों में टेस्ट शतक नहीं लगाया है। पिछली बार उन्होंने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में आखिरी बार शतक लगाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
लेकिन उनका हालिया फॉर्म बहुत ही निराशाजनक है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले मैच में टीम मैनेजमेंट Ajinkya Rahane को बेंच पर बैठाने का फैसला कर सकती है। कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे 39 रन ही बना सके।
अय्यर का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय
भारत के लिए कानपुर में अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि अब उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है। अय्यर ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभाली थी। जहां, उन्होंने पहली पारी में 105 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने डेब्यू मैच में कुल 170 रन बना दिए हैं। शानदार बल्लेबाजी कर युवा ने अपनी जगह अगले मैच के लिए तो यकीनन पक्की कर ली है।