अजिंक्य रहाणे का बचा-खुचा करियर खत्म करने आया ये खतरनाक बल्लेबाज, अजीत अगरकर टीम इंडिया में देने जा रहे हैं डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ajinkya rahane cricket career may end because of priyank panchal

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का क्रिकेट करियर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़े भरोसे के साथ टीम में जगह दी थी। लेकिन उन्होंने पूरी सीरीज टीम प्रबंध को काफी निराश किया। इसलिए अब उनके करियर का अंत होता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह लेने के लिए दावा ठोक दिया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में तूफ़ानी पारी खेल टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

Ajinkya Rahane की जगह खाने के लिए आ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी

Ajinkya Rahane

दरअसल, सोमवार से देवधर ट्रॉफी 2023 का आगाज हो गया है। 24 जुलाई को टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेले गए। तीसरा मैच वेस्ट ज़ोन और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के बीच खेला गया। जिसमें नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच 33 वर्षीय प्रियांक पंचाल का बल्ला जमकर तहलका मचाता नजर आया। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ रन लूटे। प्रियांक पंचाल की इस पारी से सभी काफी प्रभावित हुए। जिसकी वजह से अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के करियर पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

99 रन की तूफ़ानी पारी खेल मचाई सनसनी

Priyank Panchal-

दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी। भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका दिया। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर उप-कप्तान का पद भी सौंपा।

लेकिन वह किसी के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन कर सबको निराश किया।  टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही उनका करियर लगभग खत्म हो गया है। उन्हें अब टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।ऐसे में नवनियुक्त मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर अजिंक्य रहाणे की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल कर सकते है।

टीम को दिलाई जीत

team india, Priyank Panchal

24 जुलाई को नॉर्थ ईस्ट के साथ हुए देवधर ट्रॉफी के तीसरे मैच में वेस्ट ज़ोन के प्रियांक पंचाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 69 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर नाबाद 99 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और साथ छक्के जड़े। प्रियांक पंचाल की इस पारी के बूते वेस्ट ज़ोन टीम 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सकी। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के प्रदर्शन की बात करें तो वह पहले मैच में 3 रन पर आउट हो गए थे। जबकि दूसरे मैच में वह 8 रन ही जड़ सके।

ऐसा रहा है डोमेस्टिक करियर

अगर प्रियांक पंचाल के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 185 पारियों में 8035 रन बनाए हैं। 87 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 3378 रन बनाए, जबकि टी20 के 55 मैच खेलते हुए उन्होंने 1496 रन ठोके हैं। डोमेस्टिक सर्किट में उनके नाम कुल 33 शतक दर्ज है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

ajinkya rahane team india indian cricket team Ajit Agarkar priyank panchal WI vs IND