Team India में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL-रणजी खेलकर कर रहे हैं समय बर्बाद
Team India में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL-रणजी खेलकर कर रहे हैं समय बर्बाद
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका टीम इंडिया (Team India) के लिए सफर शायद समाप्त हो चुका है. एक समय तेजी के साथ स्विंग की वजह से भारत के टॉप गेंदबाजों में शुमार रहे भुवी की भारतीय टीम के साथ वर्ष दर वर्ष मैचों में लगातार गिरावट आई है.

2018  के बाद से वे टेस्ट नहीं खेले हैं, जनवरी 2022 के बाद वनडे और नवंबर 2022 के बाद से वे टी 20 से भी बाहर हैं. इस दौरान आईपीएल भी खेले और घरेलू क्रिकेट भी खेले जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन टीम इंडिया उनके स्थान पर मुकेश कुमार, आवेश खान, आकाश दीप जैसे गेंदबाजों को मौका दे रही है.

ये स्पष्ट इशारा है कि 34 साल के यूपी के इस गेंदबाज को लेकर बीसीसीआई गंभीर नहीं है. भुवी भी सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर हैं. IPL 2024 में इस गेंदबाज का जलवा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिखेगा. इस टीम के साथ वे 2014 से जुड़े हुए हैं. भुवी ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट हैं. भुवी भारत की तरफ से टी 20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

ये भी पढे़ें- बड़ी खबर – मुंबई इंडियंस के इस खूंखार खिलाड़ी ने थामा KKR का हाथ, गौतम गंभीर ने इस वजह से खेला दांव

ये भी पढ़ें- IPL की कमाई से चुकाया पिता का कर्ज, सिर्फ 9 गेंदों में फर्श से अर्श पर पहुंचा ये खिलाड़ी, अब गुमनामी में जी रहा है जिंदगी

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse