Ajinkya Rahane को अब टीम इंडिया में मौका मिलना है नामुमकिन, KKR भी चांस देकर पछता रही होगी

Published - 10 May 2022, 02:36 PM

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के सितारे इन दिनों गर्दिश में है। खेल के हर फॉर्मेट में रन उनसे रूठे हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया था। इस टूर्नामेंट में अजिंक्य का जलवा देखने की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी टीम और खिलाड़ी के हाथ में सिर्फ हताशा आई है। जिसके बाद अब इस दिग्गज के लिए भारतीय टीम में एंट्री मिलने के सारे रास्ते बंद होने की संभावना मजबूत हो गई है।

IPL 2022 में पूरी तरह फ्लॉप रहे Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताते हुए बेस प्राइस पर ही अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद उन्हें टीम मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतार दिया था। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में रहाणे ने 43 रनों की पारी खेल कर अपने फॉर्म में लौटने की उम्मीद जगाई थी। लेकिन इसके बाद लगातार 4 मैचों में मामला ठंडा होने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

9 मई को मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ी का एक बार फिर रुख किया, लेकिन इस मुकाबले में भी रहाणे (Ajinkya Rahane) 24 गेंदों में 25 रनों की धीमी पारी खेल कर पवेलियन लौट गए। अबतक आईपीएल 2022 की 6 पारियों में रहाणे के बल्ले से सिर्फ 105 रन बनाए हैं, ये रन उन्होंने 100 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

भारत के SA दौरे से टीम से बाहर है Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

आईपीएल 2022 के इस साधारण प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे के टीम इंडिया में वापसी करने के आसार भी खत्म होते हुए नजर आ रहे हैं। रहाणे को आखिरी बार भारत के लिए टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज में खेलता हुआ देखाा गया था, इस दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 6 पारियां खेलते हुए सिर्फ 1 पारी में अर्धशतक जमाया था।

दक्षिण अफ्रीका के सामने पूरी सीरीज में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए थे। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, आईपीएल 2022 से पहले रहाणे रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में भी लंबी परियां खेलने में कामयाब नहीं हुए थे।

Tagged:

IPL 2022 ajinkya rahane kkr Ajinkya Rahane Latest Kolkata Knight Riders
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.