रोहित शर्मा का कटा पत्ता, अब अंजिक्य रहाणे बनेंगे टेस्ट कप्तान ! वेस्टइंडीज दौरे पर BCCI करेगी बड़ा बदलाव, सरफराज समेत 3 युवाओ को भी मौका

Published - 17 Jun 2023, 08:26 AM

Ajinkya Rahane Can Lead Team India on west indies tour in rohit sharma absence

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) का आगामी दिनों में शेड्यूल काफी बिजी रहने वाले हैं, क्योंकि इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप का भी भारत में आयोजन होना है. लेकिनअगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरूआत 12 जुलाई से होने जा रही है. जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दौरे पर जाएंगे या नहीं. इस पर पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ है.

क्या Rohit Sharma वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे?

Rohit sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 209 रनों से मिली हार के बाद उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है. फैंस द्वारा उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि वह वर्कलोड के चलते तीनों प्रारूपों में कैंप्टसी नहीं संभाल पा रहे हैं.

इस दिनों टीम एक महीने के रेस्ट पर हैं. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी आराम पर ही रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे बन सकते हैं कप्तान ?

Ajinkya Rahane

ऐसे में बड़ी सवाल यह कि अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे तो उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा किस खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है? हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन सी सीरीज में खेलेंगे और कौन सी सीरीज में नहीं खेलेंगे?

टीम इंडिया को विश्व कप तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप की तौयारियों के लिए सफेट बॉल क्रिकेट पर पूरा फोकस करना चाहेंगे. उस लिहास से अजिंक्य रहाण के को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. अंदर की बात यह कि कई खिलाड़ियों ने उनके नाम का समर्थन किया है.

रहाणे संभाल चुके हैं टीम की कमान

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी अनुभवी खिलाड़ी है. वब तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बता दें कि अजिंक्य रहाणे पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऐतिहासिक जीत ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दर्ज की थी. रहाणे 5 टेस्ट मैच में कप्तानी की है. जिसमें 4 में जीत मिली. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित दल -

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

यह भी पढ़े: CSK ने धोनी को दिया धोखा! फाफ डुप्लेसिस को अचानक बना दिया सुपर किंग्स का कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट

Tagged:

Rohit Sharma ajinkya rahane WI vs IND 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर