अजिंक्य रहाणे ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी चुप्पी, अजीत अगरकर और रोहित पर लगाए गंभीर आरोप!

Published - 12 Feb 2025, 07:03 AM

Ajinkya Rahane broke his silence on the injustice being done to him made serious allegations against...
Ajinkya Rahane ने अपनी साथ हो रही नाइंसाफी पर तोड़ी चुप्पी, अगरकर और रोहित पर लगाए गंभीर आरोप Photograph: (Google Images)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट में टीम के लिए काफी रन बनाए हैं. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन, अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. फैंस के द्वारा उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग उठी. लेकिन, चयनकर्ताओं पर इस दबाब का कोई असर नहीं दिया. वही घरेलू क्रिकेट में अपनी बैटिंग का लोहा मनवा रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बार-बार टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं होने पर अब चुप्पी तोड़ी है और इशारो ही इशारो में रोहित शर्मा अजीत अगरकर पर आरोप भी मढ़े हैं।

Ajinkya Rahane ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ajinkya Rahane ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
Ajinkya Rahane ने दी बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम जीत में 108 रनों का योगदान दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने आए रहाणे से उनकी वापसी को लेकर कई सवाल पूछे गए.जिस पर उन्होंने सिलेक्ट नहीं किए जाने पर निराशा जाहिर की. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा

''भविष्य के बार में मैं बिल्कुल भी नहीं सोचता.लेकिन मुझे यह पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं. सैयद मुश्ताक़ अली में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था. यह रणजी सीज़न भी अच्छा जा रहा है.''

रहाणे ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा ठीकरा

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में वर्ल्ड टेस्टचैंपियनशिप में देखा गया था. उसके बाद से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं. चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन, रहाणे अपने बल्ले से जवाब दे रहे हैं कि उनके साथ कब ऐसा व्यवहार किया जाएगा.

क्योकि, वह शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से निरंतर रन निकल रहे हैं. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 437 रन बनाए जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने 58.62 की बेहतरीन औसत से 8 पारियों में कुल 469 रन बना लिए है. उन्होंने चयनकर्ताओं के प्रति अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा,

''मैंने WTC फ़ाइनल (2023) में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उसके बाद मैं ड्रॉप हुआ.चयन करना या नहीं करना अलग बात है और वह चयनकर्ताओं काम है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.''

इस दौरान भले ही रहाणे ने अपने बयान में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बात से स्पष्ट होता है कि वो इन दोनों की ओर से हो रहे फैसले से खुश नहीं हैं।

यह भी पढ़े: स्टोइनिस के बाद मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापस लिया नाम, 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस