हरभजन से लेकर सहवाग तक... Ajinkya Rahane के 34वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने खास अंदाज में किया विश

Published - 06 Jun 2022, 09:46 AM

Ajinkya Rahane 34th Birthday Fans Reactions

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आज यानी 6 जून को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 दशक से भी ज्यादा लंबे समय तक राहाणे टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं।

साल 1988 में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में जन्में इस खिलाड़ी ने 7 साल की उम्र में ही भारत के लिए खेलना का सपना देख लिया था। अपने करियर में सफलता के नए आयाम छूने वाले अजिंक्य रहाणे के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ चुका है।

Ajinkya Rahane के 34वें जन्मदिन पर लगा बधाई देने का तांता

Ajinkya Rahane will no longer get a chance in Team India

अजिंक्य रहाणे ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। अपने पदार्पण से लेकर अबतक रहाणे ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है। बल्ले के अलावा कप्तानी में भी उन्होंने भारत का सिर कभी झुकने नहीं दिया है। 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए रहाणे को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। जिसमें से सबसे यादगार जीत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 की है।

बात की जाए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के करियर की तो 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन का है। 90 एकदिवसीय मैचों में रहाणे ने 2962 रन बनाए। वनडे में रहाणे ने 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए है। अब उनके 34वें जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के दिग्गजों समेत रहाणे के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं।

क्रिकेट जगत से लेकर फैंस तक कर रहे हैं Ajinkya Rahane को विश

https://twitter.com/Krishna08141546/status/1533682664682983424?s=20&t=zexaMdoVAl5BKdfWXaSsPA

Tagged:

Ajinkya Rahane Latest