भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. जिसके बाद आज उन्होने चुप्पी तोड़ी है. रहाणे को भारतीय टीम से बाहर निकालने की आवाजे उठ रही हैं. उनसे टेस्ट कप्तानी भी छीन ली गई. उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट जारी है. पिछले दो सालों में टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. साउथ अफ्रीका दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे. जिसके चलते उन्हें भारतीय घरेलू सीरीज में भी नहीं चुना गया.
अजिंक्य रहाणे ने तोड़ी चुप्पी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पिछले कुछ सालों से अजिंक्य रहाणे ने अपनी खराब फार्म से परेशान है. जिसको लेकर आज उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी हैं. "बैकस्टेज विद बोरिया" में अजिंक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को जवाब दिया। उन्होंने कहा,
“जब लोग कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया है, तो मैं हंस देता हूं. जो लोग खेल को करीब से समझते हैं वो इस तरह की बातें नहीं करेंगे. हर कोई जानता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था और उससे पहले भी. मैंने भी टेस्ट जीत में योगदान दिया है. जो लोग खेल को प्यार करते हैं वो समझदारी की बातें करते हैं."
मेरा क्रेडिट किसी और ने ले लिया
रहाणे ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया शो’ कहा,
“ऑस्ट्रेलिया में जब मैं कप्तान था, तब कुछ फैसले लिए थे. लेकिन इसका श्रेय किसी और ने ले लिया. मुझे पता है कि मैंने वहां पर क्या किया. मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं. मेरी ऐसी आदत नहीं है कि मैं इसका श्रेय लूं. हां, कुछ चीजें ऐसी थीं, जिसका फैसला मैंने मैदान और ड्रेसिंग रूम में लिए थे. लेकिन उसका क्रेडिट किसी और ने लिया. मेरे लिए जरूरी था कि हम सीरीज में जीत हासिल करें. मेरे लिए यह बहुत अहम था. बाद में जो लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं या क्रेडिट लिया गया, जो कुछ भी मीडिया में सामने आया कि हमने ऐसा किया और यह हमारा फैसला था. भले ही लोगों ने ऐसी बातें कहीं, लेकिन मुझे मालूम है कि मैंने क्या फैसले लिए थे.”
खराब फार्म से परेशान हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को खराब फॉर्म की वजह से ही उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में उप कप्तानी से हाथ धोना पड़ा.अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और 6 पारियों में 136 रन बनाए थे.
इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की लगातार आवाज उठ रही है. अजिंक्य रहाणे का परफॉर्मेंस पिछले साल काफी खराब रहा था. उन्होंने 2021 में कुल मिलाकर 13 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 20.82 की औसत से सिर्फ 479 रन बनाए. उन्होंने दो अर्धशतक लगाया और कई बार 40 के आस-पास का स्कोर बनाया.