वीवीएस लक्ष्मण ने बाउंसर पर आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे की तकनीक पर उठाए सवाल

author-image
पाकस
New Update
वीवीएस लक्ष्मण ने बाउंसर पर आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे की तकनीक पर उठाए सवाल

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच पर सभी दिग्गजों की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय टीम इस मैच में पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी थी। जिसमें कप्तान कोहली के बल्ले से 44 तो उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बल्ले से सबसे ज्यादा 49 रन निकले।

तीसरे दिन के खेल में कुछ ऐसा भी देखने को मिला तो थोड़ा अचंभित था। क्योंकि एक समय टीम इंडिया 5 विकेट पर 182 रन पर थी कि अचानक ही उसके बाकि विकेट सिर्फ 217  रन पर ही गिर गए। यही नहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बहुत ही अजीब तरह से आउट हुए।  यहाँ तक कि वो नील वैगनर की एक शार्ट पिच गेंद पर गिर गए थे।

भारतीय उपकप्तान रहाणे को और सीखना होगा : वीवीएस लक्ष्मण

ajinky rahane

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मैच में तीन दिन में केन विलियमसन और तेज गेंदबाज नील वैगनर की रणनीति से के दम पर कीवी टीम ने फिर से मैच में वापसी की और भारतीय टीम को कम स्कोर पर समेटने में मदद की।

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रीज से बाहर निकल रहे थे। जिसका फायदा कीवी गेंदबाजों ने उठाया। वीवीएस लक्षमण ने इस वाकये पर खुल कर बात की और कहा कि भारतीय उपकप्तान को बल्लेबाजी के लिए और भी गुर सीखने होंगे। रहाणे की बल्लेबाजी का एक पैटर्न बन चुका है। कीवी खिलाड़ी उसे बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते समय ये बातें कहीं।

खुद से निराश होंगे Ajinkya Rahane : लक्ष्मण

rahane

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जानते हैं कि हर बल्लेबाज को किस तरह से ट्रीट करना है। इसीलिये तो नील वैगनर ने उन्हें एक छोटी डिलीवरी से ही छेड़ने लग गए। जिस पर हुक करना ज्यादा सेफ रहता। लेकिन, रहाणे इसमें चूक गए। कीवी गेंदबाजों ने उन्हें पुल शॉट खेलने के लिए उकसाया।

लक्ष्मण का कहना है कि, " जब तक डिलीवरी नहीं फेंकी गई तब तक वहां एक भी क्षेत्ररक्षक नहीं मौजूद था। फिर अचानक से वहां एक फील्डर को तैनात कर दिया गया। जिसके कारण उन्हें आधे-अधूरे शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया। इस शॉट चयन के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खुद काफी निराश होंगे।"

वीवीएस लक्ष्मण अंजिक्य रहाणे केन विलियमसन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021