रहाणे-पुजारा पर BCCI को आया तरस, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलना हुआ पक्का, अजीत अगरकर ने बनाया पूरा प्लान

Published - 22 Aug 2024, 10:42 AM

Ajinkya Rahane-पुजारा पर BCCI को आया तरस, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलना हुआ पक्का, अजीत अगरकर ने बनाय...

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। वे करीब 1 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं। वे क्यों एंट्री कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं

Ajinkya Rahane और पुजारा को मिल सकता है मौका

  • आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 5 सितंबर से भारत में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं।
  • इस टूर्नामेंट में फाइनल और सेमीफाइनल के अलावा 6 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आखिरी मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। यही एकमात्र कारण है, जो अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane )और चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में मौका दे सकता है।

इसलिए दोनों को मौका मिल सकता

  • इसका कारण यह है कि भारत के लगभग सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में व्यस्त रहेंगे। अगर बीसीसीआई उन्हें रिलीज भी कर देता है, तो खिलाड़ी लगातार टेस्ट खेलने से थक सकते हैं।
  • ऐसे में बीसीसीआई खिलाड़ियों के चोटिल होने का जोखिम शायद ही उठाए, इसलिए बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane ) और चेतेश्वर पुजारा को यह मौका दे सकता है।

अजिंक्य रहाणे इस समय इंग्लैंड में हैं

  • बता दें कि अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane )इस समय इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। अगर टीम इंडिया में उनकी वापसी की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
  • तब से वह भारतीय टीम से बाहर हैं। इसके अलावा अगर चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें : ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले

Tagged:

team india ajinkya rahane cheteshwar pujara