चौकों-छक्कों की बौछार से अजिंक्य रहाणे ने ठोका दोहरा शतक, नजरअंदाज कर रहे चयनकर्ताओं को सिखाया अच्छा सबक

Published - 09 Sep 2022, 12:03 PM

Ajinkya Rahane Duleep Trophy 2022

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दिलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में वेस्ट ज़ोन और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन की भिड़ंत जारी है। नॉर्थ एस्ट ज़ोन के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसे दोनों हाथों से कुबूल करते हुए पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा और फिर अब मैच के दूसरे दिन अजिंक्य ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 264 गेंदों का सामना करते हुए 207 रन बना दिए हैं।

Ajinkya Rahane ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक

Ajinkya Rahane

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट ज़ोन के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शो और यशस्वी जायसवाल ने खूंटा गाढ़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की। शो के रूप में नॉर्थ ईस्ट ज़ोन को पहला झटका लगा। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जायसवाल के साथ पारी को आगे लेकर जाना शुरू कर दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 539 तक ले गए। जायसवाल ने 228 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रहाणे ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपने खाते में दोहरा शतक शामिल कर लिया है। उन्होंने 264 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 207 रनों की नाबाद पारी खेली है।

दोहरे शतक से खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे

Fit-again Ajinkya Rahane to join Mumbai's off-season camp | Cricket News - Times of India

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) साल 2022 की शुरुआत में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लगभग 1 दशक तक भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की धुरी बने हुए रहाणे को खराब फ़ॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वापसी की उम्मीद में हाथ आजमाया लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन ठंडा रहा था।

बीच सीजन में हैमस्ट्रिंग की छोटे के चलते अजिंक्य को आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा। जिसके बाद अब उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में वापसी की है, लंबे समय के बाद इस बड़ी पारी से जरूर अजिंक्य (Ajinkya Rahane) का खोया हुआ आत्मविश्वास जागा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि अब इस पारी के बाद उन्हें नैशनल टीम में जगह मिल पाती है या नहीं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं।

Tagged:

team india ajinkya rahane Indian National Cricket team Duleep Trophy 2022