IND vs NZ: Ajaz Patel को ऐतिहासिक गेंदबाजी के बाद मिला ये बड़ा सम्मान

author-image
Sonam Gupta
New Update
ajaz patel

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में 4 दिसंबर को इतिहास रचा गया। भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel ने एक पारी में 10 विकेट चटकाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराया। पारी में 10 विकेट लेकर वह अनिल कुंबले व जिम लेकर वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। इसके बाद Ajaz Patel का नाम वानखेड़े मैदान के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया।

Ajaz Patel को मिला सम्मान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मुंबई के वानखेडे़ मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीते या हारे। लेकिन ये मैच इस टीम के लिए खासकर स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel के लिए हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन चुका है। उन्होंने 4 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पहली पारी के दौरान पूरे 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। इसके लिए उनकी चारों ओर सराहना हो रही है। इतना ही नहीं एजाज का नाम वानखेड़े मैदान के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया।

न्यूज़ीलैंड टीम के सोशल मीडिया हैंडल ब्लैककैप्स इस कीर्तिमान को लेकर एक पोस्ट अपलोड की है, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड से पहले ऑनर्स बोर्ड के साथ और बाद में इतिहास रचने के बाद ऑनर्स बोर्ड पर अपने नाम के साथ फोटो क्लिक करवाई है। ब्लैककैप्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह दोनों फोटो अपलोड की गई है और कैप्शन में लिखा गया है कि, 'यह कैसे शुरू हुआ ... यह कैसा चल रहा है।'

एजाज पटेल के कारनामे के लिए याद किया जाएगा मुंबई टेस्ट

Team India vs New Zealand ajaz patel, Team India vs New Zealand

मुंबई में जन्मे Ajaz Patel न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने स्पेल में 47.5 ओवर में 12 मेडन करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। इस रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के बाद यकीनन इस मैच को एजाज पटेल के बड़े कारनामे के लिए ही याद किया जाएगा। वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा ऑलओवर वह पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में ये कारनामा किया था। तो वहीं लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में एक टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

team india vs new zealand wankhede stadium Ajaz Patel mumbai test