भारत के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल नीलाम कर रहे हैं अपनी स्पेशल जर्सी, ये है वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ajaj Patel

न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियाें में आए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड पहले गेंदबाज बने. इससे पहले यह कारनामा भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले नाम कर चुके हैं. वहीं अब एजाज पटेल (Ajaz Patel) उस मैच की जर्सी नीलाम करना चाहते हैं. जिस मैच में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट झटके थे.

Ajaz Patel ने सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी

स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह उस मैच की जर्सी को नीलाम करना चाहते हैं. जिस मैच में उन्होंने भारत के पारी के सभी 10 विकेट लिए थे. इस जर्सी की नीलामी 6 मई से शुरू होकर 11 मई तक चलेगी. एजाज पटेल नीलामी से आए पैसे को न्यूजीलैंड के स्टॉरशिप फाउंडेशन को देंगे. जिससे वह अस्पताल की मदद कर सकें. एजाज पटेल (Ajaz Patel) सोशल मीडिया के जरिए कहा कि,

'यह दिन मेरे लिए खास है. बच्चों और उनके परिवार की मदद करने से बढ़कर कुछ नहीं है. उम्मीद है कि हम नीलामी से अधिक से अधिक पैसे जुटा सकेंगे. इस जर्सी पर भारतीय दौरे पर आए सभी खिलाड़ियों के साइन भी हैं. मालूम हो कि एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ था. लेकिन उनके पैरेंट्स बाद में न्यूजीलैंड चले गए थे'

नीलामी के पैसे से करेंगे अस्पताल की मदद

Ajaz-Patel Ajaz-Patel

खिलाड़ियों को कई बार आम लोगों की मदद करते हुए देखा जाता है. वह समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं. लोगों के लिए जागरुक अभियान भी चलाते हैं. वहीं ऐसे में न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) भी नई मिसाल पेश करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्सी को नीलाम कर अस्पताल की मदद करने का फैसला लिया है. एजाज पटेल ने Stuff.co.nz पर बातचीत के दौरान कहा कि,

'मैं और मेरी पत्नी ने पिछले साल अपनी बेटी के साथ स्टारशिप अस्पताल में कुछ दिन बिताए थे. यह एक चिंताजनक समय था, लेकिन वहां हमें एहसास हुआ कि हम कितने भाग्यशाली थे कि हमें इस अस्पताल में थोड़े ही समय रुकने का मौका मिला. स्टारशिप हमारे लिए अद्भुत था और हम उनके लिए कुछ करना चाहते हैं. यह एक तरीका है, जिससे हम उनकी मदद कर सकते हैं'

Ajaz Patel