Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट एंड कंपनी के 4 विकेट गिरे। ये चारों ही विकेट न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel के खाते में आए। एजाज ने भारत के शुरुआती चार विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि मयंक के शतक के साथ भारतीय टीम वापसी करने में सफल रही। अब Ajaz Patel ने अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सपने के सच होने जैसा बताया।
सपने के सच होने जैसा था Ajaz Patel
मुंबई में जन्मे Ajaz Patel न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम कर लिए। वह भारतीय टीम के लिए आफत बनकर सामने आए हैं और निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
''सपने इसी तरह साकार होते हैं। यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है।''
मुंबई में 4 विकेट लेकर खुश हैं एजाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज Ajaz Patel ने कानपुर टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जब आखिरी आधे घंटे उन्होंने अपना विकेट संभालकर बल्लेबाजी की थी। इसके बाद अब मुंबई टेस्ट में भी वह भारत के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े में इस शानदार प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
''मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है। वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है।''
मुंबई की पिच पर स्पिनर्स के लिए है अधिक मदद
Ajaz Patel ने स्वीकार किया है कि कानपुर टेस्ट की पिच से अधिक मदद स्पिनर्स को मुंबई की पिच से मिल रही है। मयंक अग्रवाल के 120* के स्कोर के साथ भारतीय टीम अच्छी कंडीशन में है। एजाज ने आगे कहा,
''अभी मेरा आधा काम ही हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें। मैच इस समय बराबरी पर है। शनिवार का दिन अहम होगा। कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है।''