Rishabh Pant: मौजूदा समय में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है। बुधवार को राजस्थान को कैपिटल्स ने 8 विकेट से मात दी है। ऐसा माना जा रहा हा कि अगर टीम लय में रही तो वह प्लेऑफ में भी पहुँच सकती है। इसी बीच अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ये पूर्व खिलाड़ी पंत की कप्तानी से काफी प्रभावित दिखे।आइए जानते हैं कौन हैं ये पूर्व खिलाड़ी और उन्होंने ऋषभ पंत के बारे में क्या कुछ कहा?
Rishabh Pant की कप्तानी के मुरीद हुए ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी
दरअसल पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) आईपीएल 2022 (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत की कप्तानी को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह युवा कप्तान हैं. वह टीम में एक सीनियर की भूमिका निभा रहे हैं। अजय ने कहा,
"ऋषभ पंत के फैसले काफी अच्छे रहे और वो एक आक्रामक प्लेयर हैं। ऐसा लग रहा है कि अपने शुरूआती करियर में ही उन्होंने सीनियर का रोल प्ले करना शुरू कर दिया था। यूथ फैक्टर होना चाहिए। उन्हें आज इस तरह से खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो इस तरह से जाकर बाकी बल्लेबाजों की तरह खेलेंगे।"
राजस्थान के खिलाफ जीता था पिछला मुकाबला
11 मई की रात को ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पिंक आर्मी से टकराई थी। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 161 रनों का टारगेट दिया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दिल्ली को बहुत ही शानदार शुरुआत दी। उनके अलावा मिशल मार्श ने भी अपनी विस्फोटक पारी के जरिए टीम को जीत दिलाई। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की नबाद पारी खेली, वहीं मार्श ने 89 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बाद आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है।