"मैं टीम चुनता तो उसमें विराट कोहली नहीं होते..." दूसरे T20 के बाद ये क्या बोल गए जडेजा?

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajay Jadeja says Virat Kohli won't be there in my T20I team after 2nd T20I ENG vs IND

Ajay Jadeja: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म अब हर किसी के लिए सिरदर्द बन चुकी है. लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे कोहली का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, ये सिर्फ एक उम्मीद ही बनकर रह गई. उनके इस खराब प्रदर्शन पर अब दिग्गज और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी खुलकर अपनी बात रखने लगे हैं. इसी सिलसिले में अब पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने शनिवार को अपनी टी20 टीम में कोहली को जगह न देने की बात कही.

कोहली के लगातार खराब प्रदर्शन पर अब Ajay Jadeja ने दिया बड़ा बयान

 Ajay Jadeja on Virat Kohli

दरअसल पूर्व क्रिकेटर जडेजा का मानना है कि भारत को यह तय करना होगा कि क्या पूर्व कप्तान विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के टीम के आक्रामक रवैए के खाके में फिट बैठते हैं या नहीं? उनका कहना है कि जब T20I शैली के बारे में बात होती है तो कप्तान और टीम प्रबंधन के पास दो स्पष्ट विकल्प होते हैं और जब बात पूर्व कप्तान के भविष्य की आती है तो यह बहुत कठिन फैसला बन जाता है.

अजेय जडेजा (Ajay Jadeja) ने ये प्रतिक्रिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच के दौरान ही दी. जिस पर टीम इंडिया ने 49 रनों से शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली को दीपक हुड्डा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उनके साथ ही बर्मिंघम में सपंन्न हुए दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की भी टीम में एंट्री कराई गई थी.

आपके पास विकल्प है आप किसे खिलाना चाहते हैं

Ajay Jadeja Latest Statement

अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों की बात करें तो जो एक चीज कामन रही है वो ये थी कि टीम इंडिया बीच के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश में रहती है. क्योंकि पावरप्ले और आखिरी के ओवरों में तो रन बनते ही हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ओपनिंग की, लेकिन नंबर तीन पर आए विराट एक रन ही बना सके. इस पर अपनी राय देते हुए जडेजा (Ajay Jadeja) ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

"आपको दिखाया गया है कि उसी खेल को खेलने का एक और तरीका है. आप अभी भी 180 से 200 के आसपास स्कोर कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि खेल बदल गया है, लेकिन आपके पास एक विकल्प है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा वह फैसला ले रहे होंगे."

अतीत में बहुत कुछ करने की वजह से आप विराट को बाहर नहीं कर सकते

 Ajay Jadeja

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

"मुझे लगता है कि जो कोई भी टीम का नेतृत्व कर रहा है उसके पास केवल दो विकल्प हैं. मैं इसे वैसे ही देखता हूं. या तो आप जिस तरह से खेल रहे हैं उसी पर टिके रहें, युवाओं को अवसर दें या फिर आप अपनी पुरानी टीम में वापस चले जाएं, जो नए खिलाड़ियों को मौका देने से पहले आपकी टीम थी."

पिछले 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने वाले वाले हुड्डा को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी ड्रॉप कर दिया गया.

जडेजा (Ajay Jadeja) ने कोहली को खास खिलाड़ी के नाम से सम्मानित करते हुए कहा,

"विराट कोहली एक खास प्लेयर हैं. अगर विराट कोहली नहीं होते तो शायद वह टेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेलते. आप नंबरों को देखें और कहें 'ओह, पिछले 8, 10 मैचों में, उन्होंने शतक नहीं बनाया है'. लेकिन, आप उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ते, क्योंकि उसने शतक नहीं बनाया है. अतीत में उसने जो किया है, उसके कारण आप उसे बाहर नहीं रख सकते."

मैं टीम चुनता तो विराट नहीं होते

 Ajay Jadeja says Kohli won't be there in my T20I team

इतना ही नहीं अंत में पूर्व क्रिकेट ने इस बारे में भी खुलासा किया आखिर वो कोहली को अपनी प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखना चाहते. जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा,

"विराट कोहली एक विकल्प हैं, जिन्हें आप टीम में चाहेंगे. हालांकि, यह पुराना जमाना नहीं है जब विराट और रोहित शर्मा शीर्ष पर बल्लेबाजी करेंगे और आपके पास धोनी जैसे खिलाड़ी होंगे जहां उन्हें अंतिम 4 ओवरों में 60 रन मिलेंगे. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि आपके पास एक विकल्प है और इसे बनाना कठिन है. अगर मुझे टी20 टीम चुननी होती तो शायद विराट वहां नहीं होते." 

ajay jadeja